नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Struggle Motivational Quotes in Hindi संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार दोस्तों लाइफ में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए, क्योंकि संघर्ष के बिना कामयाबी प्राप्त नही की जा सकती है। Life Struggle Quotes in Hindi सभी अपने जीवन में कुछ ना कुछ पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। और हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोचते हैं इस संसार में असंभव कुछ भी नहीं है
Struggle Motivational Quotes in Hindi
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है !
आपको सफलता की और करीब लता है !
आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा,
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।
जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है,
जिसे कल कहते है।
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
दुनिया में केबल एक ही इंसान है जो आपकी
तक़दीर बदल सकता है और वो है आप।
सफलता एक दिन में नही मिलती है पर
निरंतर काम करने से एक दिन ज़रूर मिलती है।
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक की वो आपकी सफलता की
कहानी ना बन जायें।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं !
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं !
संघर्ष करते हुए मत घबराना दोस्तों
क्योंकि संघर्ष के दौरान हीइंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ होती है
आने वाले कल को बेहतर करने के
लिए आपको अपने आज से लड़ना होगा।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
जीत और हार होना सोचने वाले पर निर्भर है
मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत।
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”
मेहनत जितनी जानदार होगी
सफलता उतनी ही शानदार होगी
Success Motivational Quotes in Hindi
सफलता कभी भी शॉर्टकट से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है.
याद रखना जिस भी लक्ष्य को अपना
लगातार अपने दिमाग में रखते है
उसे आप ज़रूर पा लेते हैं।
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
मंजिल सिर्फ सोचने से नहीं मिलती है,
उसके लिए परिश्रम करना पड़ता है.
केवल सपने देखने से कुछ नहीं होगा उन्हें
हकीकत बनाने के लिए मेहनत भी ज़रूरी है।
अगर जीतने का जुनून दिखाओगे तो
यकीन मनो तुम ज़रूर जीत जाओगे।
संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल.
जो इंसान चुनौतियो के आगे खड़ा होता है
उसी का सम्मान इस जग में होता है..!
Life Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक सुविचार हिंदी
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है !
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं ।
तैयारी जितनी मजबूत होती है
सफलता उतनी ही भरपूर मिलती है।
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
दुनिया के सबसे ज्यादा सपने,
इस बात ने तोड़े है की,
“लोग क्या कहेंगे..”
ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो सीने में.
जीवन तब सबसे ज्यादा सुहाना लगने
लगता है जब हम अपने लक्ष्य को प्राप्त
कर लेते हैं।
सफलता उन्ही कामों को करने से मिलती
है जिन्हें करने का मन नहीं करता है.
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े!
मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
Struggle Motivational Quotes
जितना कठिन संघर्ष होता है जीत उतनी ही शानदार होती है . आत्म -ज्ञान के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है .
हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार
जैसी कोई चीज़ होती ही नहीं है या तो
जीत मिलती है या तो सीख।
संघर्ष करके जो जीत हासिल होती है,
उसकी खुशी ही अलग होती है।
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ।
संघर्ष करने वाले व्यक्ति को जरूर मिलता है,
मेहनत का फल और समस्या का हल।
बड़े सपने पुरे करने के लिए बड़ी
मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है।
चाहे होंगी ठोकरें हजार, मैं संभलता रहूंगा
गिरूंगा उठूंगा पर निरंतर चलता रहूंगा।
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है !
आपको सफलता की और करीब लता है !
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका
आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।
Student Motivational Quotes In Hindi
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं।
अगर मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
विश्वास करना अपने ऊपर जब दुनिया
आप पर विश्वास ना करे.
कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही
इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो
सारी दुनिया साथ होती है।
हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे
में जाना होता है लेकिन इससे पहले एक
दिन आसमान को छूकर दिखाना होता है।
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है ।
Life Struggle Status In Hindi | Motivational Quotes
अपने जीवन मे नकारात्मक लोगों को जगह मत दो, क्योंकि यह लोग ना खुद आगे बढ़ेंगे और ना ही आपको आगे बढ़ने देंगे
जो इंसान दूसरों की सफलता से खुश नहीं होता
वो खुद कभी सफल नहीं हो सकता।
अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो
जब तक कि वो आपकी सफलता की
कहानी ना बन जाये।
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।
जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !
अगर आप खुद ही खुद पर,
भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों करेगा !
Motivational Life Quotes Hindi
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है ।
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है !
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ !
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
संघर्ष आपकी क्षमता को बढ़ाता है,
आपको सफलता के ओर करीब लाता है।
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं ।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता !
Struggle Status in Hindi
अब मुझे तकलीफ नहीं होती,
चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथों ने
धक्का दिया है,
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था
किसी ने कहा है कि ना भरोसा करो तुम गैरों पर
क्योंकि चलना तो है तुम्हे अपने ही पैरों पर।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है
सिर्फ वही आपकी कामयाबी की
कीमत जानते है औरों के लिए
आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हैं
अपने जीवन को इतना महान
बना दीजिए की आपकी जीवनी
सुन कर दूसरे लोगों को महान
कार्य करने की प्रेरणा मिले।
जिंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं
होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की
चोट पत्थर भी भगवान नहीं होता
सपने देखने वालो के लिए रात छोटी
पद जाती है लेकिन सपने पुरे करने
वालों के लिए दिन और रत दोनों छोटे
पड़ जाते हैं।
सपने देखना कभी न छोड़े जिस
दिन आप सपने देखना छोड़ देंगे
उस दिन समझ ले की आप हर गए।
समय पर उस हर काम को पूरा करो
जो जरूरी है क्योंकि समय से ज्यादा
कीमती और कुछ भी नहीं.
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Struggle Motivational Quotes in Hindi अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद