Sorry Quotes in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सॉरी कोट्स इन हिंदी सॉरी एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल अपनी गलती का एहसास करने के लिए किया जाता है और हम उम्मीद करते हैं आपको Sorry Status in Hindi काफी पसंद आएंगे,
Sorry Quotes in Hindi | sorry message in hindi
माफी मांग लेने से
कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों की
नाराज़गी दूर हो जाती है।
कोई गलती हो जाए तो बता देना
और माफ कर देना,
यू किसी की बातों में आकर
हमसे रुठ मत जाना।
गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर।
Sorry
मेरी नज़रो मे मेरी
गलती बस इतनी सी है।
कि, में हर बार झुका,
बस आखिरी बार नहीं।
छोटी छोटी बातों पर नजर मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
I am Sorry
दोस्त है हम तुम्हारे,
नाराज हो सकते हैं,
पर कभी नफरत नहीं कर सकते।
माफ़ी उसी से मांगी जाती है,
जिसे खोने का डर हो,
मेरे दोस्त मेरा इस डर को कभी
हकीक़त न बनने देना।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा,
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना लिया कर
तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी पसंद नहीं
sorry status in hindi
ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ सब कुछ ज़रूरी है
माफ़ी मांगनी भी ज़रूरी है
माफ़ करना भी ज़रूरी है।
गलती सबसे होती है
परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
मोहब्बत के पहले
माफ करना सीख लेना
मोहब्बत को लंबी
उमर मिल सकेगी।
मैंने खुद की ख़ुशी के लिए तुम्हारी
ख़ुशी को अनदेखा किया,
मुझे माफ़ कर दो।
Sorry बोलने से कभी कभी
बात तो खत्म हो जाती है
परन्तु इंसान दिल पर
लगी बात नहीं भूल पाता !
हो गई खता अब माफ़ भी कर दो ना
नही रहा जाता तुमसे यूँ जुदा होकर।
यू खामोश मत हुआ कर,
गलती की है तो डांट लिया कर,
हम माफी भी मांग लेंगे,
बात बंद मत किया कर।
अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा,
गलती ना होने पर भी माफी मांगनी पड़ती है।
अगर माफी मांगने से ख़ुशी वापस आ जाती है,
तो कभी पीछे मत हटना चाहे हार क्यू ना जाओ।
छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो,
मज़ाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो,
क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा,
जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो।
sorry thought in hindi
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िंदगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।
लोग दिल, ज़िन्दगी सब कुछ मांग
लेते हैं प्यार में, पर ना जाने क्यों
माफ़ी नहीं मांगते !!
गलतफहमियों से भी खत्म हो जाते हैं रिश्ते
हमेशा कसूर गलतियों का नहीं होता..!!
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये
माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये
कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता।
आपको sorry वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं,
उनके जिंदगी में।
किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए,
कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए।
हम से कोई गिला हो जाए तो सॉरी,
आपको याद ना कर पाए तो सॉरी,
वैसे दिल से आपको भूलेंगे नहीं,
और हमारी धड़कन ही रुक जाए तो सॉरी…..
sorry msg in hindi | सॉरी मैसेज इन हिंदी
Sorry कहना भी चाहते हैं पर
कह नहीं पा रहें।
हैं कुछ नाराज़गी तुम से पर
बात किए बिना रह भी नहीं पा रहें हैं।
हमें बिलकुल इस बात का ख्याल न था कि
हमारी इस बात का तुम्हे इतना बुरा लगेगा
मान ली हमने अपनी गलती
बताओ अब हमें माफ़ी के लिए क्या करना पड़ेगा
Sorry कहने से माफ़ी
मिलने के रास्ते खुलते हैं
और टूटे हुए रिश्ते फिर से जुड़ते हैं।
नाराज क्यों होते हो हमसे,
गलती हो जाए,
तो माफ कर दिया करो।
अगर रिश्ते माफी मांगने से पहले जैसा हो जाता है,
तो माफी मांग लेना चाहिए।
नाराज़ क्यों होते हो किस बात पर रूठे है,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है।
माना गलती हुए है हमसे क्योंकि इंसान है हम,
आपको तो पता है की कितने नादान है हम,
दो पल के लिए गुस्सा,
और जीवन भर के लिए प्यार,
बस आपसे करते है हम।
इस कदर हमसे रूठ ना जाइए,
माना गलती हुई हैं हमसे,
पर ऐसे खामोश ना हो जाइए,
जो दोगे सजा होगी कबूल हमें,
बस एक बार मुस्कुरा जाइए।
ये ज़िन्दगी है जनाब यहाँ सब कुछ
ज़रूरी है माफ़ी मांगनी भी ज़रूरी है
माफ़ करना भी ज़रूरी है !!
मैं एक ऐसे इंसान को चाहता हूं
जो मुझे मेरी गलतियों पर समझाएं
ना कि छोड़कर चला जाए..!!
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा, डांट लिया करो!!
कहते है की रिश्ते में,
सॉरी ” और ” थैंक्स नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीक़त में,
यही दो लफ़्ज़,
रिश्तों को बचाते है।
माफी वही इंसान मांगता है,
जिसे अपनी गलती का पछतावा होता है।
आजकल किसी को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए,
लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
बहुत उदास है कोई तेरे चुप हो जाने से,
हो सके तो बात कर लो किसी ना किसी बहाने से।
i am sorry
लोग दिल, ज़िन्दगी सब कुछ मांग लेते हैं
प्यार में, पर ना जाने क्यों माफ़ी नहीं मांगते।
वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है
जिसमें मुस्कराहट भी होती है
और sorry भी।
Sorry कहना बिगड़े रिश्तों को फिर
से सही करने की तरफ पहला कदम है।
चाहे चार बातें तू मुझे ज्यादा सुना ले,
पर मुझे मेरी गलती की माफ़ी देदे।
Sorry बोलने से आपका अतीत तो
नहीं बदलता लेकिन
भविष्य संवर सकता है।
सालो की ये दोस्ती है
इसे ऐसे ही न ख़त्म कर देना मेरे यार
हमारी इस गलती को तू माफ़ कर दें
सिर्फ इसी का है हमें इंतज़ार
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है,
और दर्द तब होता है जब प्यार होता है…
“I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए
सबसे बेहतर शब्द हैं।
कुछ लोग जिंदगी से सब कुछ मांग लेते हैं,
पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते।
जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है न,
तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।
वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।
sorry quotes for best friend in hindi
रिश्तों में दूरियां तो आती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है
वो दोस्ती ही क्या जिसमें नाराजगी ना
हो मगर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही
लेती है !!
बहुत दुख होता है जब आप सही हो
और कोई आपका विश्वास नहीं करता..!!
इंसान का अहंकार ही होता है,
जिसकी वजह से ग़लतफहमी बड़ जाती है,
वरना माफी मांग लेने से ग़लतफहमी दूर हो जाती है।
गलती सबसे होती है परन्तु अपनी गलती को दिल से महसूस करके
माफ़ी माँगना आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है।
Sorry इंसान बोले तो
झगड़े खत्म और डॉक्टर बोले
तो इंसान खत्म।
सॉरी भी आपको वही बोलता है
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत
उसके अहंकार और
आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।
sorry quotes for love in hindi | माफी पर सुविचार
मैं तुम्हें बहुत miss कर रहा हूँ।
तुम्हारा दिल दुखने के लिए sorry
आज कल लोग SORRY
गलती मानने के लिए नहीं
MATTER CLOSE करने के लिऐ
बोलते है।
जो हर बात पे तुरंत Sorry बोलते हैं।
उन्हे कभी अपनी गलती का अफसोस
नहीं होता..
चलो भूल जाते हैं ग़लतियों को,
कुछ हम माफी मांग लेते हैं
और कुछ तुम।
कोई भी परफेक्ट नहीं होता,
सब गलती करते हैं और दिल दुखाते हैं,
लेकिन अपनी गलती को समझना
और माफ़ी माँगना ही आपको परफेक्ट बना सकता है।
अगर मुझसे कोई भूल हुए है,
तो मुझे माफ़ कर देना,
तुमसे अलग होकर,
अब रहा नहीं जाता हमसे।
Maafi Mangna Quotes | सॉरी वाले मैसेज
माफ़ी मांगते वक़्त और माफ़ करते
वक़्त बस दिल देखा जाता है
उम्र नहीं देखी जाती !!
छोटी मोटी गलतियों को माफ कर दिया करो
क्योंकि गलती चाहे किसी की भी हो
रिश्ता तो हमारा है ना..!!
जो गलती हमने की है
उसकी सज़ा दे देना
मगर प्लीज़ नाराज मत होना।
अगर कभी तुझसे रूठ जाऊं
तो आ के एक बार
‘sorry’ बोल देना,
रिश्ता खत्म करने से बेहतर होगा ये।
तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो।
आपको सॉरी हमेशा वह इंसान बोलता है
जो आपको अपनी ईगो और
सेल्फ रिस्पेक्ट से बढ़कर चाहता है..!!
सॉरी भी आपको वही बोलता है,
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत उसके अहंकार
और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।
कुछ लोग Sorry इसलिए भी बोलते है
ताकि वो अगली से अगली गलती कर सके।
माना मुझसे गलती हुई,
तो माफ़ कर दो ना।
छोटी छोटी बातों पर,
यूं ना रूठो ना।
दिल को अपने साफ करो
अपनों की गलतियों को भूलकर
सबको माफ करो..!!
sorry wale status | सॉरी कोट्स इन हिंदी
ज़िंदगी में उस इंसान को कभी मत खोना
जो बिना गलती किए भी आपसे सॉरी बोल दे।
चलो तुम्हें माफ़ भी कर देंगे
पर फिर से भरोसा नहीं होगा हमसे।
जो रूठ जाऊं कभी तो तू मना
लिया कर तेरी ख़ामोशी मुझे बिलकुल भी
पसंद नहीं !!
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Sorry Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।