Smile Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन मुस्कुराहट कोट्स हिंदी में हमें जब भी मौका मिले तो हँसी-मजाक कर लेना चाहिए, और साथ हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे Smile Status in Hindi हमेशा लोगों से मुस्कुराकर बात करनी चाहिए इससे सामने वाले पर आपका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और हम उम्मीद करते है की आपको यह पोस्ट काफी पसंद आएगी
Smile Quotes In Hindi | Smile Status in Hindi
ना रुपए लगता है ना पैसा लगता है
smile कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !
अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे !!
तो पूरी दुनियां ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी !!
आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को
और भी खूबसूरत बना सकता है
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी…
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….
हर दर्द हवा बनकर उड़ जाता है
जब यार मेरा बेखौफ मुस्कुराता है..!!
अनमोल होती है मुस्कान,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।
जब जिंदगी में मुस्कुराने के लिए हजारों कारण है,
तो एक ही बात को लेकर क्यों रोना।
हे ऊपर वाले मुझ पर एक एहसान करना
मेरे अपनों के face पर हमेशा smile रखना !
जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे,
जो दुसारो को अपनी SMILE देकार,
उसका दिल जीत लेता हे,
ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है
जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट होती है !!
वो दुनिया जीत सकते है !!
शांत रहना चाहते हो अंदर से !!
तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो !!
अगर जीवन में दर्द भी है तो
अपने चेहरे पे मुस्कुराहट ऐसी रखो
की दर्द का एहसास ही न हो
Smile status In hindi | स्माइल स्टेटस
मुस्कुराने का हुनर सीख लो मेरे दोस्त
ये तब भी काम आएगा जब महफ़िल में अकेले होगे तुम
तुम्हारा आज फिर से खयाल आया है
तुम्हारी हल्की सी हंसी देखकर
आज फिर से तुम पर प्यार आया है..!!
कभी मुस्कुराए खुद के लिए
और कुछ अपनों के साथ मुस्कुराना अच्छा होता है।
थोड़ी सी स्माइल, थोड़ी सी खुशी,
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलाएगा।
स्माइल इसलिए मत करो कि जिंदगी में समस्या है,
स्माइल इसलिए करो की खुद को खुशी मिले
और तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह से और भी लोग मुस्कुराए।
कोई नजर न लगाए मेरी smile को
बहुत दर्द सहकर सीखा है मैंने smile करना !
किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है
जिन्होंने अपनी ज़िंदगी गमों में गुज़ारी है !!
मुस्कराहट की असली कदर उन्हें पता है !!
मुश्किल वक़्त में भी जिसने मुस्कुराना सीख लिया
दुनिया की कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वही सकता है,
जो दिल का अमीर हो।
Smile Thoughts in Hindi | स्माइल स्टेटस इन हिंदी
बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर,
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए।
स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है,
जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है,
मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है,
इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए।
smile करने से चेहरे की
सुंदरता और बढ़ जाती है !
किसी का दिल जीतना हो तो !!
शुरुआत एक मुस्कान से कीजिए !!
जिंदगी खिलखिला उठती है !!
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है !!
एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे अपने
चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो.
कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.
इस जिंदगी की बस इतनी सी कहानी है
स्माइल के बिना जिंदगी चाय कम पानी है..!!
जिंदगी में इतना मुस्कुराओ की,
दुखी होने के लिए वक्त ही ना मिले।
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए
अनमोल होती है मुस्कान !!
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती !!
Muskurahat Quotes | स्माइल कोट्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस
किसी को अपना हाल तक नहीं बताते हैं
तू देखना जिंदगी हम कितना मुस्कुराते हैं..!!
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
लेकिन खुद मुझसे मिलोगे,
तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
ज़िंदगी का असली मज़ा !!
तो मुस्कुराने में है !!
फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी
भरपूर होनी चाहिए..!!
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हंसते हुए,
तो यकीन आ जाता है कि ख़ुशियों का ताल्लुक,
दौलत से नहीं होता।
जिंदगी खिलखिला उठती है,
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है।
जिंदगी के आधे दुख तो मुस्कुराने से दूर हो जाते हैं,
तो उदास होने की बजाए मुस्कुराओ।
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की
स्माइल स्टेटस इमेजेज इन हिंदी
जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है,
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ब खुद खुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।
जरा मुस्कुरा के देखो
दुनिया हँसती नजर आएगी
कभी इच्छाए भले ही पूरी ना हो,
पर अपनी प्यारी सी मुस्कान को हमेशा जिंदा रखें।
उदास लोगों की मुस्कराहट
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है
जो दर्द में भी मुस्कुराता है !!
वही अपने मंज़िल को पाता है !!
स्माइल स्टेटस इन हिंदी
थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है, खुशी की असली पहचान।
दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कान
यही है जीवन जीने की पहचान !
जिंदगी में मुस्कुराते रहो,
क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर
आना ही भूल जाए।
जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी!
अगर Life में खुश रहना है
तो हर पल मुस्कुराते रहना है !
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Sorry Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।