200+ Sad Quotes in Hindi | Sad Status in Hindi | सैड कोट्स हिंदी में

Sad Quotes in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सैड कोट्स इन हिंदी जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं दुःख हमें चाहे किसी के दूर होने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो आपका दुःख, आपका दर्द, आपकी तकलीफ दूर करने के लिए हम आपके लिए लेके आये हैं Sad Status in Hindi जिन्हें पढ़कर आप काफ़ी अच्छा महसूस करेंगे !

Sad Quotes in Hindi | Sad Status in Hindi

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्ही लोगो की,
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.

सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.

शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते।

किसी से नाराजगी,
इतने वक़्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही
जीना सीख जाए।

बुरा तब लगता है,
जब गलती ना होते हुए भी,
गलत ठहराया जाता है।

अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता

माफ़ी से कुछ नहीं होता,
कुछ बाते दिल को लग जाती है,
जो कभी भुलाई नहीं जाती।

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो
ये दुनिया मतलब से चलती है।

जिसे आज मुझमे हज़ारों कमिया नज़र आती हैं
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो..!!

ये दुनिया भी अजीब है,
यहाँ झूठ बोलने से नहीं
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।

sad life quotes in hindi

एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है,
मगर बाते ही नहीं होती !

दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है !

अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।

जिन्हें शिकायत होती थी,
कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी,
आज रो भी देता हूँ,
तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो औरों को रुलाते हैं।

कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।

जिंदगी में कोई खुशी मिले या ना मिले मुझको
लेकिन तुझसा कोई
बेवफा ना मिले तो बेहतर है..!!

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना.

प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और
भरोसा हर किसी पर नहीं होता.

जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते.

sad thoughts in hindi

न अब किसी से नाराज़गी है,
न ही किसी से मोहब्बत है,
बार बार अगर अपने होने का,
एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !

दुख में अक्सर वही लोग
सबसे ज्यादा याद आते हैं
जो सबसे ज्यादा दुख देकर जाते हैं..!

अहसास बदल जाते है
बस और कुछ नहीं,
वरना मोहब्बत और नफरत
एक ही दिल से होती है.

कैसे करूँ मैं साबित.
कि तुम याद बहुत आते हो.
एहसास तुम समझते नही.
और अदाएं हमे आती नही.

जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं !

हमे देखकर.
अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का,
कभी दावा किया था जिसने.

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की,
कोई उन्हें हम से चुरा न ले.

वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है.

देखे थे जो सपने वह सारे टूट रहे हैं
एक एक करके सारे अपने छूट रहे हैं..!!

sad status in hindi

इस दुनिया में सुनने की आदत डाल लो,
क्योंकि यहाँ ताने मारने वालो की कमी नहीं है।

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !

बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है,
बदलने के लिए।

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है.

शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता,
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता.

हम तो तुमसे दूर हुए थे,
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया.

एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,
और न ही मोहब्बत.

जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं,
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं.

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.

कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं.

sad motivational quotes in hindi

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।

सारी दुनिया रूठ जाए,
मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना,
मुझे अंदर तक तकलीफ देती है।

जो लोग छोटी सी बात पर भी जल्दी रोते है,
वास्तव में वो लोग दिल के बड़े सच्चे होते हैं।

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !

कभी कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है,बस हार जाता है,
कभी किस्मत से,तो कभी अपनों से।

बस कर दे ओ जानी और कितना रुलाएगा
देखना एक दिन तु भी बहुत पछताएगा..!!

धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा !
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती.

अफ़सोस होता है उस पल
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है.
ख्वाब हम देखते है.
और हक़ीक़त कोई और बना लेता है.

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो.

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है.

आंसू ही है जो जीवन भर
हमारे साथ रहते हैं
दुख हो या सुख
भावनाओं के रूप में बहते हैं..!!

sad lines in hindi

खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है।

एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं.

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है.

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.

रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें।

जिसका दिल सच्चा होता है ना,
अक्सर उन्हीं की किस्मत ख़राब होती है।

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !

sad status in hindi for life

कह पाते तो शायद इश्क होता
नहीं कह सके तभी तो दोस्ती रह गई..!!

अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.

दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,
उसका सब कुछ चला जाता है.

कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,
कभी खुद से कभी किस्मत से,
तो कभी अपनों से।

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !

जरूरी नहीं हर शिकायत शब्दों में ही की जाए,
कुछ नाराज़गी चुप रहकर भी जताई जाती है।

very heart touching sad quotes in hindi

यहाँ तो चुप रहना ही ठीक है,
यहाँ लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।

हमने सोचा था की बताएँगे,
सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी ना पूछा
की खामोश क्यूँ हो।

कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.

आज की दुनिया में बाहर से खुश रहने वाले,
अंदर से तकलीफ़ में होते हैं।

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Sad Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

150+ गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में

200+ लाइफ कोट्स इन हिंदी

150+ संघर्ष पर अनमोल सुविचार

Leave a Comment