Relationship Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन रिलेशनशिप कोट्स हिंदी में जिसे आप पढ़ कर रिश्ते के बारे में और भी गहराई से जान सकते हो। यदि आपको ये rishte quotes in hindi पसंद आये तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते है
Relationship Quotes In Hindi | Rishtey Quotes in Hindi
रिश्तों की कदर करें,
क्योंकि उसे खोना आसान है,
पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल।
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं नाराज़गी शब्दों
में होनी चाहिए, मन में नहीं.
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो,
तो कभी मना लिया करो।
रिश्ते तो एहसास से जुड़े होते है
और जहाँ एहसास नहीं होते,
वहाँ रिश्ते नहीं होते।
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो,
लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये।
रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं यह बच्चों से सीखे,
जो आपस में लड़ने के थोड़ी देर बाद फिर दोस्त बन जाते हैं।
रिश्ते पर नाज करो,
कल जितना भरोसा था उतना आज करो,
रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो है जो हर पल अपनेपन का अहसास दे।
रिश्ते वही लोग खो देते हैं,
जो लोग रिश्तों से ज्यादा अपने
ईगो को महत्व देते हैं.
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
किसी और की ख़ुशी के लिए.
कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,
वो लोग बहुत ही खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं।
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना
हो तो समझ लेना,
रिश्ता दिल से नहीं
दिमाग से निभाया जा रहा है.
रिश्ते तब ठीक होते है,
जब गुस्से के समय थोड़ा रुक जाने से
और गलती के समय थोड़ा झुक जाने से.
सच्चे रिश्ते हर किसी के पास नहीं होते,
और रिश्ते निभाने वाले हर कोई नहीं होते.
रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं,
बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
और झगड़े को सुलझाना सीखे.
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये,
अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज लगाइये.!
best relationship quotes in hindi
रिश्ता वो नहीं जिसे दुनिया को दिखाया जाए,
सच्चा रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए।
रिश्ते ऐसे होने चाहिए,
जिसमें कितनी भी आंधी आए,
झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे.
रिश्ते अगर मजबूर हो तो,
वह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं टिकता,
इसलिए रिश्ते को मजबूत बनाए,
मजबूर नहीं.
रिश्ते ऐसे होने चाहिए,
जिसमें कितनी भी आंधी आए,
झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे।
रिश्तों मैं अपनापन, प्यार, इज्जत और विश्वास
यह सब है तो अर्थ है,
वरना सब व्यर्थ है।
रिश्तों का संबंध सिर्फ रक्त से ही नहीं होता,
जो मुसीबत में हाथ थाम लें,
उससे बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता है।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।
रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं,
बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो
और झगड़े को सुलझाना सीखे।
relationship life quotes in hindi
रिश्तों की डोर तब कमजोर होती है,
जब इंसान ग़लतफहमी में,
पैदा होने वाले सवालों का जवाब,
खुद ही बना लेता है.
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो,
लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.
रिश्ता वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,
रिश्ता वो है, जिसमे एक रूठने मे Expert हो,
तो दूसरा मनाने मे Perfect हो.
रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे को समझने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे।
रिश्ते एहसास के होते हैं,
अगर एहसास हो तो,
अजनबी भी अपने होते हैं
और अगर एहसास नहीं तो,
अपने भी अजनबी होते हैं.
आज कल के रिश्तो के पास वक्त ही नहीं है,
अब सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही याद करते है।
खूबसूरत रिश्ता वह होता है,
जो रूला के मना ले,
उससे गहरा रिश्ता कोई और नहीं होता।
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है जिसे दिल से निभाया जाता है।
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना।
संबंधों की गहराई का हुनर पेड़ों से सीखिए,
जड़ों पर चोट लगते ही शाखें सूख जाती हैं.
प्यार तब बढ़ जाता है,
रिश्तों में जब झगड़े होते हैं,
तभी तो पता चलता है कि,
किसके दिल में क्या फीलिंग है.
जरूरी नहीं की सारे सबक किताबों से ही सीखें
कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते सिखा देते है.
रिश्तों में कभी विश्वास मत तोड़ना,
अगर पसंद नहीं है,
तो उस रिश्ते को खत्म कर दो.
Sad Relationship Quotes in Hindi
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,
और चुप रहने से फासले होते हैं.
रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुड़े होते है,
रिश्तें वो बड़े होते है जो दिल से जुड़े होते है.
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहाँ कदर ना हो,
वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए।
कुछ रिश्ते रब बनाता है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते है,
पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते के रिश्ते निभाते है,
शायद वो ही “दोस्त” कहलाते है।
रिश्ता दिल से होना चाहिए,
शब्दों से नहीं,
नाराज़गी शब्दों में होनी चाहिए,
मन में नहीं।
एक मिनट लगता है,
रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में,
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में।
जीवन में जख्म बड़े नहीं होते,
उनको भरने वाले बड़े होते है,
रिश्ते बड़े नहीं होते है,
लेकिन रिश्तो को निभाने वाले बड़े होते हैं.
छोटी सी है जिंदगी खुलकर जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो.
रिश्ते ऐसे बनाओ कि जिसमें शब्द कम
और समझ ज्यादा हो, झगड़े कम
और नजरिया ज्यादा हो।
रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों.
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है.
कभी भी दूसरों की बातें सुनकर
अपने रिश्ते को खत्म मत करिए,
रिश्ते अपने होते हैं,
दूसरों के नहीं।
rishtey quotes in hindi
सच्चे रिश्ते हर किसी के पास नहीं होते,
और रिश्ते निभाने वाले हर कोई नहीं होते।
जीत की आदत अच्छी होती है,
पर कुछ रिश्तों में हार जाना भी बेहतर होता है।
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहा एक हलकी सी मुस्कुराहट
और छोटी सी माफी से,
जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
न दूसरों को रहने दो.
हर रिश्ते में अमृत बरसेगा शर्त इतनी है कि
शरारते करों पर साजिशे नहीं।
rishtey quotes
रिश्ते पर नाज करो,
कल जितना भरोसा था उतना आज करो,
रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे,
रिश्ते तो वो है जो हर पल अपनेपन का अहसास दे.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
उन्ही रिश्तों को अपना अच्छा वक्त दो,
जो रिश्ते बुरे वक्त में साथ दें.
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
उम्मीद करते है की, आपको यह Relationship Quotes In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें