आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं Motivational Quotes In Hindi मोटिवेशन हमारे जीवन में बहुत ज़रूरी है | हर सफल व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए मोटिवेशन की आवश्यकता होती है क्योंकि मोटिवेशन हमारे लिए एक ऊर्जा की तरह काम करते हैं
ये एक हारे हुए इंसान में एक नई ऊर्ज़ा भर देते है यह हमें सही दिशा में निरंतर मेहनत करने के लिए मोटीवेट करते रहते है। Motivational Quotes आपको हर समय अपने लक्ष्य की और जाने के लिए प्रेरित करेंगें। मोटिवेशन हमें जीने की एक नई राह देते है | जितने भी कामयाब लोग है सभी अपने जीवन में Motivation (प्रेरणा) लेते रहते है !
Motivational Quotes In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ
आसमान देखता है पँखों को
खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

मैदान से हारा हुआ इंसान फिर भी
जीत सकता है लेकिन जो इंसान
मन से हार जाता है वह कभी भी
जीत नहीं सकता

सफलता की सबसे खास बात यह
कि वह मेहनत करने वालों पर
फिदा हो जाती है।

“जब तक किसी काम को किया
नहीं जाता तब तक वह असंभव
ही लगता है !!”

अगर नशा करना है तो मेहनत का
करो ताकि बीमारी भी आपको
Success की लगे ।

अगर आप में कुछ करने की
Hard work motivational quotes in hindi
इच्छा हो तो इस दुनिया में
असंभव कुछ भी नहीं!

जितना कठिन परिश्रम होगा जीत
उतनी ही शानदार होगी।

जब लोग आप से खफा होने लगे
Motivational quotes in hindi for success
तो समझ जाइए कि आप बिल्कुल
सही राह पर है।

दुनिया को जिससे कोई उम्मीद
नहीं होती , अक्सर वही लोग कुछ
कमाल कर जाते हैं ।

अगर मेहनत सच्ची और नियत
अच्छी हो तो कामयाबी जरूर
मिलती है !

इस दुनिया में कुछ भी असंभव
नहीं है अगर आपने ठान लिया है
तो आप असंभव को भी संभव
बना सकते हैं

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

जो अपने सपनों को पूरा करने का
Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी
जिगर रखते हैं वही लोग रातों को
जागा करते हैं ।

जो इंसान कहता है कि उसने
Life में कभी गलती नहीं
की इसका अर्थ यह है कि उसने
अपने जीवन में कभी कुछ नया
करने की कोशिश नहीं की ।

खुद को इतना बेहतर बनाओ कि
जिस इंसान ने भी आपको कभी
ठुकराया है वह आपकी एक झलक
देखने के लिए तरस जाए ।

जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत
घबराना क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे
में ही चमकते हैं।
students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
आपकी कामयाबी शोर मचा दे।

जो लोग अपने लक्ष्य में आने वाले
संघर्ष को झेल नहीं पाते अक्सर
वही लोग अपने भाग्य को कोसते
हैं ।

आपको सफलता तब मिलेगी जब
Life motivational quotes in hindi
आपके सपने आपके बहानो से बड़े
होंगे ।

जिंदगी में प्रयास जरूर कीजिए
क्योंकि अगर लक्ष्य नही मिलेगा
तो अनुभव जरूर मिलेगा,
लक्ष्य और अनुभव दोनों ही अमूल्य है ।

अपनी जिंदगी में अच्छा दिन लाने
के लिए पहले आपको बुरे दिनों से
लड़ना होगा ।

अपनी पीठ को हमेशा मजबूत
रखो क्योंकि शाबाशी और धोखा
दोनों ही पीठ पीछे ही मिलते है ।

ऐसी कोई भी मंजिल नहीं है जहां
तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो

यदि आपको अपने आप पर
विश्वास है तो आपके रास्ते में
कितनी ही बड़ी समस्या क्यों नहीं
आ जाए वह आपको सफल होने
से नहीं रोक सकता ।

जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते
हो तो, लोगों की छोटी-छोटी बातों
पर ध्यान देना छोड़ दो ।

इस दुनिया की बड़ी से बड़ी
समस्या को भी आप पार कर
सकते हैं यदि आपको अपने आप
पर विश्वास है ।

जिंदगी की इस जंग में जीतने का
मजा तब है जब लोग आपके
हारने का इंतजार कर रहे हो !!

जिस दिन किसी को भी आपको
अपना परिचय न देना पड़े समझ
जाना कि आप कामयाब है ।

“सपने वो नहीं जो आप सोते
वक़्त देखें सपने वो होते है, जो
आपको सोने नहीं दें !!

क्यो रूक जाते हो चार दिन की
मेहनत के बाद अरे वक्त लगता
है, बीज को फसल बनने में ।
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

जो व्यक्ति अपने कदमों की
काबिलियत पर भरोसा रखते हैं,
वही अक्सर अपनी मंजिल पर
पहुंचते हैं ।

जीवन में सफल होने के लिए उस
हर एक चीज से नाता तोड़ो जो
तुम्हें सफल होने से रोक रही है ।

अच्छे कपड़े पहनने से कोई
आदमी बड़ा नहीं होता,
बड़ा तो वो होता है जो
अच्छे विचार रखता हो

हिम्मत ना खोना अभी तो तुझे
बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा
था तुझे तेरे बस का नहीं उन्हें भी
कुछ करके दिखाना है ।

जित और हार आपकी सोच पर
निर्भर करती हैं मान लो तो हार
होगी और ठान लो तो जित होगी.

खुद को किसी एक लक्ष्य से जोड़ो
जो आपको हर रोज सुबह उठने
पर मजबूर कर दे ।

अपनी जिंदगी में वो मुकाम
हासिल करो जहां लोग तुम्हें
block नहीं Search करें

रेस चाहे गाड़ी की हो या जिंदगी
की जीतते वहीं लोग हैं जो समय
पर गियर चेंज करते हैं ।
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

अपनी मेहनत को तब तक सीक्रेट
रखो जब तक आपको सफलता ना
प्राप्त हो जाये ।

कोशिश करने वालों के लिए कुछ
भी असंभव नहीं है।

मंजिल उनकी अक्सर आसान हो
जाती है जिनका हौसला ऊंचा होता
है !

जिंदगी में एक बात हमेशा याद
रखना कि बेहतरीन दिनों के लिए
पहले बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है

मंजिल पर आधे रास्ते से वापस
मत लौटो क्योंकि वापस लौटने पर
भी आपको फिर से आधा रास्ता
तय करना पड़ेगा ।

जो बिना ठोकर खाए मंजिल तक
पहुंच जाते हैं उनके हाथ अक्सर
अनुभव से खाली रह जाते हैं ।

खुद को इतना मजबूत बनाओं कि
कोई चाह कर भी आपको अपने
लक्ष्य से दूर न कर पाएं ।

जब भी तुम्हारा हौसला
आसमान तक जाएगा याद रखना
कोई ना कोई पंख काटने जरूर
आएगा…!!
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस

सफल वही होते हैं जो दूसरों की
बातों पर नहीं खुद की मेहनत पर
भरोसा रखते हैं ।

अगर जीवन में खुश रहना चाहते
हो तो लोगों की बातों पर कम
और अपने काम पर ज्यादा ध्यान
दो ।

जब तक तुम कुछ नहीं बनोगे तब
तक ना कोई तुम्हें इज्जत देगा
और ना कोई तुमहारी सुनेगा ।

कुछ अलग करना है तो भीड़ से
अलग हटकर चलों, क्योंकि भीड़
साहस तो देती है पर पहचान छिन
लेती है ।

मित्र वहीं जो भीड़ में खोने ना दे,
और लक्ष्य वहीं जो रात को सोने
ना दे ।

“ समय के साथ बदलने का हुनर
तो हर कोई रखता है जनाब
मज़ा तो तब आए जब वक्त
बदल जाए और इंसान ना बदले….!!!

अगर आप सफलता प्राप्त करना
चाहते हैं तो आपको अपने सुख
और आलस्य को त्यागना पड़ेगा !

“ जो नहीं है हमारे पास वो
“ख्वाब” हैं पर जो है
हमारे पास वो “लाजवाब” हैं…!!

खुद को इतना Perfect
बनाओ कि जिसने भी आपको
ठुकराया है वो आपकी एक झलक
देखने के लिए तरस जाए ।

नींद से इतना भी प्यार न करो
कि मंज़िल भी ख्वाब बन जाए।
Struggle motivational quotes in hindi

“संघर्ष में आदमी अकेला होता
है सफलता में दुनिया उसके साथ
होती है”

“ अगर आप उस इंसान की
तलाश कर रहे हैं, जो आपकी
ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख
लें….!!
positive quotes in hindi

“ पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए
पत्ते नहीं आते कठिनाई और संघर्ष
सहे बिना अच्छे दिन नहीं
आते….!!

“ अभी तो असली उड़ान बाकी
है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी
है….!!

“ जिनके होंठों पे हँसी पाँव में
छाले होंगे, वही लोग अपनी
मंज़िल को पाने वाले होंगे..!!

जिंदगी में जो चाहिए आपको वो
मिलेगा बस आपको खुद पर
विश्वास होना चाहिए ।

“ सफलता हमारा परिचय
दुनिया को करवाती है और
असफलता हमें दुनिया का परिचय
करवाती है…..!!

“ मिल सके आसानी से
उसकी ख़्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है
जो मुकद्दर में लिखा ही
नहीं है…!!
best motivational quotes in hindi

“ ख़ुशी के लिए काम करोगे
तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे
तो ख़ुशी जरूर मिलेगी…!!

“ तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा,किनारे बैठ कर
कोई गोताखोर नहीं बनता…!!

“ जो खैरात में मिलती कामयाबी
तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर
की और न ही कोई शख्स लाजवाब
होता….!!
यह जिंदगी आपको बहुत कुछ देने
के लिए तैयार है लेकिन शर्त है
कि उसके लिए पहले आपको
काबिल बनना पड़ेगा !!
पेड़ पर बैठा पंछी कभी भी डाली
के हिलने से नही घबराता, क्योंकि
पंछी को डाली पर नहीं अपने पंखो
पर भरोसा होता है ।
जिंदगी में आगे बढ़ना है तो बहरे
बन जाओ क्योंकि लोग वही
बोलेंगे जिससे आपका मनोबल
कम होगा ।
दुनिया को नहीं अपने आप को
बदलने का प्रयास करो यदि तुमने
खुद को बदल दिया तो ये दुनिया
अपने आप बदल जाएगी ।
हर बड़ी कामयाबी समय मांगती
है, इसलिए समय का साथ कभी
ना छोड़े ।
जीवन जीना आसान नहीं होता
और बिना संघर्ष के कोई महान
नहीं होता जब तक पत्थर पर न
पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी
भगवान नहीं होता ।
success quotes in hindi | motivational thoughts
सफलता के मार्ग में कठिनाइयों
का आना बहुत जरूरी है क्योंकि ये
कठिनाइयां ही आपको सफलता के
महत्व के बारे में बताती है ।
कोई नहीं देगा तेरा साथ यहां,
तुझे लड़ना भी खुद है और संभलना भी
खुद ही है ।
घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर
जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा
है..
थोड़ा वक्त जरूर लगेगा जनाब
लेकिन अपनी किस्मत हम खुद
लिखेंगे ।
इस दुनिया की कोई भी परेशानी
आपकी हिम्मत से बड़ी नहीं है ।
खुद को इतना काबिल बनाओ कि
कोई भी ये ना बोल सके कि मेरे
बिना तेरा क्या होगा ।
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
यदि आपकी जिंदगी में कोई संघर्ष
नहीं है तो इसका अर्थ यह है कि
आपकी कोई प्रगति भी नहीं है ।
दौलत तो विरासत में भी मिल
जाती है लेकिन पहचान अक्सर
खुद बनानी पड़ती है ।
समस्या देखकर जीवन में हार मत
मानो । क्या पता इसी समस्या के
अंदर तुम्हारी महान शुरुआत छिपी
हुई हो, क्योंकि एक समस्या अक्सर
एक बड़ी शुरुआत भी लेकर आता
है !
रात के अंधेरे में चमकने का हुनर
सीख लो, क्योंकि सुर्य की रोशनी
में तो हर कोई चमकता है ।
किसी के जैसा बनने की कोशिश
कभी मत, करना खुद को ऐसा
बनाओ कि लोग कहे मुझे उसके
जैसा बनना है ।
ज़िन्दगी मिली है तो कुछ करके
दिखाओ अगर वक्त खराब है तो
उसे बदल कर भी दिखाओ ।
गुरु आपको शिक्षा दे सकता है
लेकिन उस शिक्षा का उपयोग कैसे
करना है यह आप पर निर्भर है ।
“सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर
प्रयास है !!”
Hard work motivational quotes in hindi
जिसका लक्ष्य जितना बड़ा होगा
उसके लिए उसे उतनी ही ज्यादा
मेहनत करनी पड़ेगी ।
अगर आपका बुरा वक्त चल रहा
है तो घबराइए मत क्योंकि बुरा
वक्त एक ऐसी तिजोरी है जहां से
सफलता की चाबी मिलती है ।
हमेशा अकेले खड़े रहने का साहस
रखो क्योंकि ये दुनिया हमेशा ज्ञान
देती है, साथ नही ।
जिंदगी में इंतजार नहीं कोशिश
कीजिए जनाब क्य़ूकि इंतजार
करने वालों को उतना ही मिलता
है जितना कोशिश करने वाले छोड़
देते हैं !
जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष है
इस जिंदगी से जीता वही है जो
संघर्ष की राह पर चला है ।
यदि आप अपने कल को आसान
बनाना चाहते हैं तो इसके लिए
आपको अपने आज में कड़ी
मेहनत करनी पड़ेगी ।
Motivational Thoughts in Hindi
अपने खुद के सपनों के पीछे
इतना भागों की एक दिन तुम्हें
पाना भी किसी का सपना बन
जाए ।
अगर तुम्हारे इरादों में दम है तो
यह बात याद रखना कि तुम्हारी
मेहनत कभी धोखा नहीं देगी ।
आपकी कर्म ही आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के तो इस दुनिया
में लाखों इंसान हैं ।
मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
अगर आप सपने देखने की ताकत
रखते हैं तो आप उसे पूरा करने
की भी ताकत रखते हैं
“सफलता हमारा परिचय दुनिया
को करवाती है और असफलता
हमें दुनिया का परिचय करवाती
है
“अगर आपको हारने से डर लगता
है तो जीतने की इच्छा कभी मत
करना !!”
“अगर आप सूरज की तरह
चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज
की तरह जलो !!”
“असंभव शब्द का प्रयोग केवल
कायर ही करते हैं !बहादुर और
बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग
स्वयं बनाते हैं !!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी
पाने से बेहतर है अपने पैरों पर
चलकर कुछ बनने की ठान लो.
हार और जीत दोनों ही आपकी
सोच पर निर्भर है अगर मान लो
तो हार है ओर अगर ठान लो तो
जीत है।
short quotes in hindi
“सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से
आप नदी पार नहीं कर सकतें !!
देर से बनो लेकिन जिंदगी में कुछ
बनो जरूर, क्योंकि समय के साथ
जमाना खैरियत नहीं हैसियत
पूछता है ।
छाता और दिमाग तभी काम करते
है जब वो खुले हो बंद होने पर
दोनों बोझ लगते है.
अगर आप जीवन में सफलता
प्राप्त करना चाहते हैं तो मेहनत
पर विश्वास रखें किस्मत पर नहीं
क्योंकि किस्मत की आज माईश
जुएं में होती है ।
आपको अपने लक्ष्य में जहां तक
दिखाई दे रहा है वहां तक जाने
की कोशिश कीजिए क्या पता
आगे का रास्ता वहां जाने के बाद
दिखाई दे ।
मेहनत का फल और समस्या का
हल देरसे ही सही लेकिन मिलता
जरूर है!
जिस प्रकार पतझड़ के बिना पेड़
पर नये पत्ते नहीं उगते उसी तरह
कठिनाई और संघर्षों के बिना
किसी के भी अच्छे दिन नहीं आते
सफलता की सबसे खास बात यह
कि वह मेहनत करने वालों पर
फिदा हो जाती है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Motivational Quotes In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
150+ Good Morning Quotes In Hindi | गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में