Matlabi Duniya Status – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मतलबी दुनिया स्टेटस इन हिंदी आज की दुनिया बस मतलब पर चलती है आजकल लोगो को सिर्फ अपना मतलब निकालना आता है बस और हम उम्मीद करते हैं यह Matlabi status in hindi, Matlabi duniya quotes , Matlabi Duniya Shayari , matlabi log status आपको काफी पसंद आएंगे.
Matlabi Duniya Status | मतलबी दुनिया स्टेटस इन हिंदी
मतलबी लोग सामने तारीफ़
और पीठ पीछे बुराई करते है !
लोग खुद पर विश्वास खोने लगे हैं !
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं !
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं,
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं।
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज रखों।
कुछ ऐसे ही हो रहा है रिश्तों का विस्तार,
जिससे जितना मतलब, उससे उतना प्यार।
इस मतलबी दुनिया मे दोस्ती
सिर्फ इक दिखावा है तुझे भी
धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
जब इंसान की जरुरत ख़त्म हो जाती है तो
उनके बोलने का अंदाज बदल जाता है !!
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
देख के दुनिया अब हम भी
बदलेगे मिजाज़ रिश्ता सब से
होगा लेकिन वास्ता किसी से नही !
इंसान की तकलीफे
किसी को नजर नही
आती सबको बस
अपने काम से मतलब है..!
वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक मतलब न हो आपना कोई खास
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं,
मतलबी लोगों की फितरत है की,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं
कितने मतलबी है लोग है इस दुनिया
मे ये उस दिन जान लिया जब टूटते
तारा देख उससे भी कुछ मांग लिया !
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
matlab ki duniya status | मतलब की दुनिया स्टेटस
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नही होता है
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नही होते है !
जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखो
मतलबी दोस्तो को नजर अंदाज रखो !
मतलब हमें बस उनसे था,
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए !
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग,
आपके दिल में उतर जाते हैं !
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है
हाथो मे पत्थर लेकर मै कहाँ
तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर !
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे !!
जब तक हम उनके काम आते थे !!
बदलती इस दुनिया के साथ हर रिश्ता बदल रहा है,
जहां अपनों की जीत पर कोई अपना जल रहा है।
जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते,
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते !!
Matlabi Duniya Status in Hindi | मतलबी स्टेटस हिंदी में
वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक कोई मतलब न हो खास !
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात
यह है कि जब ये आता है तब
मतलबी दोस्त दूर हो जाते है !
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
इस दुनिया की एक ही रीत है,
जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है।
दोस्त बनकर जो धोखा दे उससे
बड़ा कोई दुश्मन नही हो सकता !
सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
जो आपके है वो कभी व्यस्त
नही हो सकते जो व्यस्त है वो
कभी आपके नही हो सकते !
हमने भी सीख लिया है !!
लोगों से की कैसे रंग बदलना है !!
Matlabi Dost Status
ना दोस्ती मिला ना प्यार मिला,
बस हर मोड पर एक मतलबी यार मिला।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
मतलबी लोग आपके साथ नही बल्कि
आपकी हेसियत के साथ होते है !
दोस्त बनकर जो धोखा दे !
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता !
जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ,
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया !
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है !
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है ।
मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन,
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल।
मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं,
ये शहर में रहने वाले।
2 Line Matlabi Shayari
मतलब की दुनियां मतलब के लोग
यहाँ पीठ पीछे ही छुरा घोंप देते हैं लोग !
जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था !
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !
न जाने कैसी नज़र लगी है
ज़माने की अब वजह
नही मिलती मुस्कुराने की !
इस मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है,
वही दोस्त धोखा देते हैं जिन पर भरोसा सबसे ज्यादा होता है।
मानता था मैं दुनिया के लिए,
कीमती होगा प्यार वहम था मेरा,
मतलबी निकला यह सारा संसार !
मतलबी दुनिया के लिए कोई,
रिश्ता मायने नहीं रखता।
मतलबी दुनिया स्टेटस 2 line
मतलबी लोगो का किस्सा
ही खत्म जैसे लोग वैसे हम !
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है,
मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग।
अपना दर्द उन लोगो के सामने,
छुपाना ही पड़ता है।
इस मतलबी दुनिया में ज्यादा
अच्छा बनना भीं,खराब हैं !
थोड़ा सा परेशान हूं इस
दौर में यूं ना रुलाया करो
मतलबी रिश्तो का बोझ
हमसे उठवाया ना करो..!
बिना मतलब के इस दुनिया में !!
कोई किसी का भला नहीं करता !!
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर,
देखना भी छोड़ देते हैं !
मतलबी दुनिया स्टेटस
जैसी दुनिया वैसे हम !!
मतलबी दुनिया मतलबी हम !!
बिना मतलब के इस दुनिया में,
कोई किसी का भला नहीं करता !
पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,
दुनिया कितनी मतलबी है।
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए !
जैसी दुनिया वैसे हम,
मतलबी दुनिया मतलबी हम ।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Matlabi Duniya Status in Hindi आपको जरूर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।