Love Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन लव कोट्स हिंदी में प्यार का जीवन में होना बहुत ज़रूरी है जहां प्यार होता वहा ज़िन्दगी बहुत खुशहाल गुज़रती है प्यार एक जीवन का बहू मूल्य तोफा है अगर आपके मन में किसी के लिए प्यार है तो उससे अपने प्यार की बात कहने में बिल्कुल देरी ना करें अगर आप अपने प्यार का इजहार नही कर सकते तो हम आपके लिए लाये हैं Love Status In Hindi और हम उम्मीद करते हैं यह आपको काफी पसंद आएंगे,
Love Quotes In Hindi | Love Status in Hindi
प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।
बिन शब्दों के ही हो जाती है हर बात,
हसीन होती है,
आँखों आँखों वाली मुलाकात।
माना की हम लड़ते बहुत है लेकिन,
प्यार भी तो सिर्फ तुमसे ही करते है।
जो मेरे दिल में आप के लिए जो जगह है,
वह और किसी के लिए नहीं।ये इश्क जो आपसे है,
इसके बाद क्या कहे आप पूरी दुनिया हो मेरी।
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है।
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!
वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे,
वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे.
मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है।
यह मोहब्बत का तीर है,
जिगर के पार हो जाता है,
पता भी नही चलता, न जाने
कब प्यार हो जाता है।
इश्क़ किसको कब हो जाए अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता।
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.
इश्क में रूठने और मनाने से
प्यार और बढ़ जाता है।
तेरी इक मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ।
कहने को तो मेरा दिल एक है,
पर जिसको दिया है वो लाखों में एक है।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
best love quotes in hindi | लव कोट्स इन हिंदी
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !
न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है,
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है ।
तुम्हारी यादो को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मना पाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना याद करता है,
ये आपको बता पाना मुश्किल है।
मोहब्बत कितनी रंगीन है,
किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है,
किसी से कर के देखिए।
दिल की धड़कन बन कर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है, तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
मुझे इस बात का गम नही की,
बदल गया जमाना,
मेरी जिंदगी तो सिर्फ तुम हो,
कही तुम ना बदल जाना.
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे!
इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया।
अपने लोगों के बीच रहकर भी
हम उसी शक्स को याद करते हैं,
जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।
चाहत की कोई हद नहीं होती,
सारी उम्र भी बीत जाए,
मोहब्बत कभी कम नहीं होती।
प्यार की नीव हमेशा भरोसा
और सम्मान पर टिका होता है।
इंसान कितना भी बिजी क्यूँ ना हो,
अगर वो आप से सच में प्यार करता है,
तो आपके लिए वक्त जरूर निकालेगा.
love status in hindi | लव कोट्स हिंदी में
क्या बात है,
बड़े चुप चाप से बैठे हो..
कोई बात दिल पे लगी है,
या दिल कही लगा बैठे हो.
यूं तो बहुत कुछ मिला है
मुझे जमाने में,
मगर इन सब में तेरा मिलना,
कमाल ही था।
कुछ लोग दिल के इतने करीब होते है,
उन्हें देखते ही चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
जैसे जरूरी है दिन के बाद रात होना,
वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का मतलब है,
तेरे साथ होना।
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है !
जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर !
ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,
कभी रूठ ना पाओगे !!
तेरी यादो में सुकून है,
तेरी बातों में सुकून है,
इश्क़ किया तुमसे तो पता लगा,
की इश्क़ में कितना सुकून है !
तुझे देख लूँ तो सारा दिन फूल सा खिलता है,
तेरी आवाज सुनकर ही,
न जाने क्यूँ दिल को सुकून मिलता है।
emotional quotes in hindi | इमोशनल लव कोट्स
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।
लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते है,
वो दिल पे नहीं सुंदरता पे मरते है,
हम सुन्दर नहीं पर दिल के साफ़ है,
इसीलिए बहुत काम लोग हमें पसंद करते है.
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है.
दिलों के बंधन में दूरियां नही गिनते,
जहां इश्क़ हो वहां मजबूरियां नही गिनते।
जो मैं रूठ जाऊँ तो तुम मना लेना,
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना।
मेरी जिंदगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
प्यार कभी सूरत से नहीं होती,
इश्क तो दिल से होता है,
वो तो अपने आप लगते है प्यारे,
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है !
वो अपना हो न हो दिल पर राज,
हमेशा उसी का रहता है !
धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका
Heart touching love quotes in hindi
असली ख़ुशी तो तब होती है,
जब हमारी शादी उसी इंसान से हो,
जिस से हम प्यार करते हैं।
दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा…
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है।
किसी को अपनी पसंद बनाना,
कोई बड़ी बात नहीं..
पर किसी की पसंद
बन जाना बहुत बड़ी बात है..!
मेरी सांसों पर बस नाम तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है.
क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो !
हर लम्हे में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं,
जी लो तो जिंदगी है।
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line
इश्क़ की उम्र नही होती, ना ही दौर होता है…
इश्क तो इश्क़ है, जब होता है, बेहिसाब होता है…!
हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में, जितनी वो आपको देता है,
वरना या तो खुद रोओगे या,
वो आपको रुलाएगा.
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है,
जब होता है बेहिसाब होता है।
तुझे पाकर खो नहीं सकतें,
दूर होकर आपसे रो नहीं सकतें,
तुम हमेशा रहना मेरी मोहब्बत बनकर,
हम किसी और के अब हो नहीं सकतें।
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम !
मोहब्बत वह नहीं कि
जिसमे रोज बात हो, साथ हो,
मोहब्बत ऐसी होनी चाहिए,
कि कितनी भी दूरियाँ आ जाए,
फिर भी दिल में हमेशा प्यार हो।
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
कोई भी इंसान
उसी व्यक्ती की बाते
चुपचाप सुनता है,
जिसे खो देने का डर उसे
सबसे ज्यादा होता है.
feeling लव कोट्स | रोमांटिक लव कोट्स इन हिंदी
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा।
तू नाराज हो तो क़यामत का समां लगता है,
तेरे सिवा मेरा दिल और कहा लगता है।
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है।
इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!
प्यार तो दो खूबसूरत दिलों के बीच में होता है,
दो खूबसूरत लोगों के बीच में नहीं।
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.
एक खूबसूरत दिल,
हजारो खूबसूरत चेहरो से,
ज्यादा बेहतर होता है,
इसलिए ज़िन्दगी में ऐसे लोगो को चुने,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो.
romantic quotes in hindi | रोमांटिक लव कोट्स
एक एहसास ही काफी है तेरा,
मेरी मोहब्बत के लिए।
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।
मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ !
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो !
आँखों की नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम,
आपका दीदार करते है.
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ,
हम बिलकुल अकेले हैं !
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे !!
तुम कुछ भी सोचो मेरे बारे में,,
पर ये दिल तुम्हें याद किये बिना धड़क नहीं सकता,
कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है !!
short love quotes | रोमांटिक लव कोट्स फॉर इन हिंदी
प्यार किया नहीं जाता,
प्यार तो बस हो जाता है।
हर फिजा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है !
इंतजार वही करता है जो सच्चा प्यार करता है,
पर यहाँ न कोई इंतजार करता, न सच्चा प्यार।
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सजा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है.
love lines in hindi | हार्ट टचिंग मैसेज इन हिंदी
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो..
प्रेम कोई शब्द नहीं जिसे लिख पाओगे,
प्रेम कोई अर्थ नहीं जिसे समझ पाओगे,
ये तो एहसास का सफर है
बह गए तो बस बहते चले जाओगे।
आखिर कैसे छोड़ दू,
तुझसे मोहब्बत करना,
तू किस्मत में ना सही,
दिल में तो है.
ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
की याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है !!
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Love Quotes In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।