200+ Life Quotes In Hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

Life Quotes In Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन लाइफ कोट्स इन हिंदी जो आपकी जिंदगी को एक अच्छी दिशा देने में बहुत मदत करने वाले हैं

Life Quotes In Hindi | Life Status in Hindi

जीवन में सही समय कभी नही आता है,
जब आप शुरुआत कर देते हैं
वही सही समय होता है।

कामयाब होने के लिए अकेले ही
आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते हैं
जब आप कामयाब होने लगते हैं!

अपनी ज़िन्दगी को अक्सर
वही लोग बदलते हैं
जिन्हें दुनिया कुछ करने
काबिल नहीं समझती।

लाइफ में अगर लड़ाई अपनों से हो
तो जीत कर भी हर जाना चाहिए।

जिंदगी में अपने शब्द
और समय बहुत सोच समझ कर ही
खर्च करना यह लौट कर नहीं आते..!!

तुम बस अपने आप से मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।

जो इंसान अकेले
चलने में यकीन रखता है
वही सफलता की
ऊंचाई पर पहुंचता है..!

ज़िंदगी का एक उसूल याद
रखना पहचान सबसे रखना,
लेकिन भरोसा सिर्फ़ खुद पर करना…

सत्य आपकी परीक्षा ले
सकता है लेकिन आपको कभी
जिंदगी में हारने नहीं देगा..!

रिश्तों में झुकना कोई बुरी बात नही…
सूरज भी तो ढल जाता है चांद के लिए..!

कौन, कब, किसका और कितना अपना है…
यह सिर्फ़ वक्त बताता है।

जिस इंसान की बहाने
बनाने की आदत होती है
उसे ही असफलता
और निराशा घेरती है..!

जिंदगी में उस मुकाम
को हासिल करना है
जहां पर मुश्किले आपके
सामने घुटने टेकती है..!

जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी ही बड़ी तकलीफें होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी
उतनी बड़ी कामयाबी होगी।

जो सुख में साथ दे, वो रिश्ते होते हैं।
और जो दुख में साथ दे, वो फरिश्ते होते हैं।

विचार ऐसे रखो कि
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े।

विश्वास असम्भव को सम्भव बनाता है।

कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।

मेहनत ही ऐसी करो की किस्मत भी,
तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आतीं..

जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए
“लक्ष्य” मिले या “अनुभव”
दोनों ही अमूल्य है!

बुरा वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है,
एक ही पल में सारे चाहने वालों के
चेहरे बेनकाब कर देता है।

उम्मीद रब से रखो,
सब से नही…

जिंदगी के हर एक लम्हे को करो कुबूल
तभी तो खिलेंगे आपकी
जिंदगी में फूल..!!

ज़िंदगी में मुश्किलों का आना
Part of life, और उनमें से हंसकर
बाहर आना Art of life!

हमारी ज़िन्दगी में हर
फैसला हमारा नही होता….
कुछ फैसले वक़्त और हालात
भी करते हैं।

किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नही होती,
उसके संस्कार होते हैं।

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

खुद पर भरोसा करने का
हुनर सीख लो. सहारे कितने भी
भरोसेमंद हो, एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!

सोच खूबसूरत हो तो,
सब कुछ अच्छा नजर आता है।

अच्छा दिखने के लिए नही
अच्छा बनने के लिए जिओ।

जिंदगी में जो कुछ भी होता है किसी
वजह से होता है या तो वह
आपको कुछ बनाकर जाता है
या फिर कुछ सिखाकर..!!

पैसा वही है, जो पास में है।
ताकत वही है, जो हाथ में है।
और अपने वही हैं, जो साथ में हैं.!!

टूटा तो यहां हर परिंदा है
पर जो टूट कर दोबारा
खड़ा उठ सके वही जिंदा है!

जो लोग बहुत जल्दी गुस्सा करते हैं…
वो लोग वास्तव में दिल के बड़े सच्चे होते हैं।

तकलीफें आधी हो जाती हैं,
जब कोई अपना आकर बोलता है,
चिंता मत कर मै हूं ना…

गलती करना बुरा नही है
गलती से सीख ना लेना बुरा है…

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक्त बित रहा है,
कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

इस संसार में वक्त ही
सबको बराबर मिलता है
बाकी सब का ग्राफ
कम ज्यादा होता है..!

समझदार बनिए,
गुस्से में लिया गया कोई भी
निर्णय सही नहीं होता।

अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है,
जिसको रिश्तों की कद्र होती है।

जिंदगी एक खेल की तरह है,
यहाँ खिलाड़ी बनना पड़ता है,
नहीं तो दुनिया जज्बातों के साथ खेलती है।

2 line quotes on life in hindi

जो दूसरों को हंसाने के लिए हंसते हैं
भगवान उनको कभी रोने नहीं देते..!!

जिस इंसान की सोच
सही दिशा में होती है
जिंदगी की सारी खुशियां
उसके कदमो में होती है..!

जो इंसान खुद को
बदलता है वही जिंदगी
को सही मायने में जीता है..!

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।

जिंदगी में अगर खुश रहना है,
तो खुद पर भरोसा रखो।

life status in hindi | ब्यूटीफुल लाइफ कोट्स इन हिंदी

Life में कौन आता है ये Important नही,
आखिर तक कौन रहता है ये Important है।

दुनिया में रहने की सबसे अच्छी दो जगह है,
एक किसी के दिल में
और दूसरे किसी की दुआओं में।

“आशा” और “विश्वास” कभी गलत नही होते
बस ये हम पर निर्भर करता है कि
हमने आशा किससे की
और विश्वास किस पर किया।

जो व्यक्ति अपने विवेक
का सही उपयोग करता है
वही इंसान अपने लक्ष्यो
को हासिल करता है..!

जिसकी मंजिल
सत्य पर टिकी होती है
वहां पर दुनिया की सारी
साजिशे फीकी पड़ती है..!

गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना कमजोर तेरा वक्त है,
तू नहीं।

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

जिंदगी हर किसी को अपना
बुरा वक्त बदलने के लिए,
दूसरा मौका देती है,
उसे हम कल कहते हैं l

जिंदगी भी विडियो गेम की तरह हो गई है,
एक लेवल क्रॉस करो तो,
अगला लेवल और मुश्किल आ जाता है।

समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।

जो समय पर साथ दे वही अपना है,
बाकी सब सपना है.!!

life thoughts in hindi | मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ

ज़िंदगी में इंसान किसी चीज की सच्ची कीमत,
केवल दो ही हालातों में समझ पाता है,
उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।

ज़िंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने के भी और चुप रहने की भी.!!

वक्त ने बता दी लोगों की औकात,
वरना हम भी वो थे,
जो सबको अपना कहते थे।

जो गिरकर संभल जाता है,
वह अक्सर जिंदगी को समझ जाता है।

लोग कहते हैं पैसा रखो,
बुरे वक्त में काम आएगा,
हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ रहो,
बुरा वक्त ही नहीं आएगा।

जिन रिश्तो में प्रेम और
अपनापन का भाव होता है
उन रिश्तो में कभी जंग नही लगती..!

हम सब मुसाफिर हैं जिंदगी की इस कश्ती के
जहां जिंदगी कहेगी सबको उतरना ही पड़ेगा..!!

अच्छी बात हो या बुरी बात
बहुत दिनों तक छुपती नहीं..!!

एक पल के लिए मान लेते हैं कि,
किस्मत में लिखे फैसले बदला नहीं करते,
लेकिन आप फैसले तो लीजिए,
क्या पता किस्मत ही बदल जाए।

best life quotes in hindi | लाइफ कोट्स इन हिंदी

जिंदगी में जो कार्य मुश्किल लगे,
उसे बार-बार रिपीट करने से,
कार्य आसान हो जाता है l

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

जिंदगी को रूठने से मना लीजिए
भाग्य अपना अच्छा बना लीजिए..!

रुक जाने का मतलब अंत है
और जिंदगी में आगे बढ़ते
रहना का मतलब अनंत है..!

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
क्योंकि जिंदगी को भी पता है,
कि दुनिया आसानी से मिली हुई चीजों की कदर नहीं करते l

वक्त के फैसले कभी गलत नही होते,
बस साबित होने में वक्त लगता है।

जो कल था उसे भूलकर तो देखों,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा,
एक कोशिश करके तो देखो।

हमने भी उन लोगो
से दिल लगाया
जिन्होने कभी हमे
दिल से ही नही लगाया..

कामयाबी की राहो में
हार तो आएगी ही
पर हार को पीछे छोड़कर
तुम्हारी मेहनत ही
तुम्हे जीत दिलाएगी..!

जिंदगी में परेशानी आने पर बेचैन होने से अच्छा,
मन को शांत रखकर सोचे,
तो हर परेशानी का हल निकलेगा l

कुछ मिनट में जिंदगी नहीं बदलती,
पर कुछ मिनट में सोच कर लिया हुआ फैसला,
पूरी जिंदगी बदल देता है,
इसलिए फैसलों को अहमियत दीजिये।

ईमानदारी जिस
इंसान के पास होती है
रब की रहमत
उसके साथ होती है..!

दुनिया की सबसे अच्छी किताब,
हम स्वयं हैं खुद को समझ लीजिए,
सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

जिसकी मंजिल
सत्य पर टिकी होती है
वहां पर दुनिया की सारी
साजिशे फीकी पड़ती है..!

two line life quotes in hindi | कोट्स फॉर लाइफ इन हिंदी

जिंदगी का हर एक रिश्ता विश्वास पर टिका होता है,
उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देना चाहिए l

ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतजार है,
बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करो।

समय इंसान को सफल नही बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता है।

अंधेरे को हटाने में वक्त बर्बाद
मत करिए बल्कि दिये को
जलाने में वक्त लगाइए,
दूसरों को नीचा दिखाने में नही,
खुद को ऊंचा उठाने में वक्त लगाइए..

best quotes in hindi | पॉजिटिव लाइफ कोट्स

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

जिंदगी में उस मुकाम
को हासिल करना है
जहां पर मुश्किले आपके
सामने घुटने टेकती है..!

जिंदगी मे जो हम चाहते है,
वो आसानी से नही मिलता,
लेकिन जिंदगी का सच है,
की हम भी वही चाहते है,
जो आसान नही होता।

जिन रिश्तो में प्रेम और
अपनापन का भाव होता है
उन रिश्तो में कभी जंग नही लगती..!

एक बात बोलू
जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।

beautiful quotes on life in hindi | बेस्ट लाइफ कोट्स

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के प्रेम और विश्वास का नही!!

ज़िन्दगी में उस इंसान को मत खोना जो,
गुस्सा करके फिर भी तुम्हारे पास आए।

जिंदगी में जीत बस उसकी होती है
जो सबकुछ हारकर भी हार नही मानता।

भाग्यशाली वो नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है
बल्कि वो होते हैं जिन्हें जो मिलता है उसे वो अच्छा बना लेते हैं..

कभी गैरों की बातें सुनकर
अपनों से बहस मत करना।

ठोकरों से गिरो तो कोई बात नही,
बस किसी की नज़रों से मत गिरना।

कैसी लाइफ है यार, जिंदगी में
जिनके लिए कमाना पड़ता है
उनसे ही दूर जाना पड़ता है।

life quotes in hindi 2 line | positive लाइफ कोट्स

हौंसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।

अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।

जिंदगी आपको अगर सौ कारण दे रही है रोने के लिए,
तो आपको जिंदगी को दिखाना है,
कि आपके पास हजार कारण है,
मुस्कुराने के लिए l

शिक्षा और संसार जिंदगी जीने का मूल मंत्र है…!
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और
संस्कार कभी गिरने नही देंगे।

दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन जब तक आप ना चाहो तब
तक हरा नही सकती।

तजुर्बे उम्र से नही बल्कि
हालातों से होते हैं।

जिंदगी जितना हमसे लेती है
बदले में उससे कहीं ज्यादा हमें देती है..!!

जिंदगी की ठोकरो ने बहुत कुछ दिखाया है
कौन अपना है कौन पराया है
यह फर्क सिखाया है..!
!

जी लो हर लम्हा बीत जाने से पहले,
लौटकर सिर्फ यादें आती हैं वक़्त नही।

दुनिया को छोड़ो, पहले उसे खुश रखो!
जिसको तुम रोजाना आइने में देखते हो!!

दोस्तों हम आशा करते है की आपको life quotes in Hindi, Heart touching life Quotes in Hindi, Sad life quotes in Hindi, Reality life quotes in Hindi आपको अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

ये भी पढ़ें

Leave a Comment