Heart Touching Quotes in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन हार्ट टचिंग कोट्स जो सभी के दिल को छू जायेंगे और आपको भी काफी पसंद आएंगे, और हम उम्मीद करते हैं इन Heart Touching Sad Status को आप Facebook, Instagram or WhatsApp पर भी शेयर कर सकते हैं ।
Heart Touching Quotes In Hindi
दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते है,
वरना मुलाकात तो हज़ारो से होती है।
हर दिल में दर्द होता है,
कुछ लोग अपनी आंखों में छुपा लेते हैं,
और कुछ लोग अपने मुस्कान में।
किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले,
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है !!
जब भी बारिश आती हैं,
ख्यालों में तुम आते हो,
हवा बनकर तुम प्यारी सी,
दिल की धड़कन बन जाते हो !
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते है, झगड़ते हैं फिर भी एक दूसरे की फ़िक्र बहुत करते हैं।
बहुत खास थे कभी नजरों में किसी के हम भी,
मगर नजरों के तकाजे बदलने में देर कहाँ लगती !
विश्वास दुनिया का सबसे कीमती चीज है,
इसे कमाने यह पूरे साल लग जाते हैं,
पर इसे खोने में कुछ वक्त सिर्फ काफी होता है।
बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का,
होश तब आया जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।
खुशियों से नाराज है मेरी जिंदगी,
प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वरना दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
रोता वही है, जिसने महसूस
किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न शर्म होती है,
और न पानी।
heart touching life quotes in hindi | हार्ट टचिंग लाइन्स इन हिंदी फॉर लाइफ
प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
ढल जाती है हर चीज अपने वक़्त पर
बस एक व्यव्हार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नहीं होता।
अक्सर जख्म वही लोग देकर जाते है,
जो शुरुवात में बड़े प्यार से पेश आते है।
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी !
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी !
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
बस वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो !!
समुंदर की चाहत में कहीं दरिया को ना भूलना तुम,
बेशक लाख दर्द सहना
पर किसी अपने को बेवजह ना रुलाना तुम।
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।
घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
heart touching quotes | हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी
खुद को व्यस्त रखना सीखो,
क्योंकि चिंता करने से कुछ नहीं मिलता,
जो थोड़ी खुशी होती है,
वह भी दूर हो जाती है।
भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है।
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है !
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो
याद बन गए और जो दिल से न गए
वो आप बन गए।
कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो,
हो सकता है आप ये खेल जीत जाए,
पर यह पक्का है कि उस इंसान से
आप हमेशा के लिए हार जाओगे।
कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है।
सच्चे प्यार की यही पहचान है,
लड़ते है, झगड़ते हैं,
फिर भी एक दूसरे की फिक्र बहुत करते हैं।
मेरा हाथ थाम लो बस इतना ही काफी है,
फिर ख़ुशी मिले या गम ये मेरा नसीब है
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
heart touching status | हार्ट टचिंग स्टेटस हिंदी 2 line
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सबर रखो दोस्तों,
क्योंकि रो कर फिर हसने का मज़ा ही कुछ और होता है।
इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
कोई किसी का नही होता,
जब दिल भर जाता है,
तो लोग याद करना भी भूल जाते हैं।
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !
प्यार करने से पहले पैसा कमा लेना यारों,
क्योंकि गरीब का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम होता है।
किसी के नजर में अच्छा हूँ,
किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है,
उसकी नजर में वैसा हूँ।
जख्म वही है जो छुपा लिया जाए,
जो बता दिया जाए वो तमाशा बन जाता है।
उस इंसान के लिए कभी नहीं रोना,
जो तुम्हारे आँसुओ को देखने के बाद भी
आपको समझ ना सका।
heart touching emotional status | Emotional हार्ट टचिंग स्टेटस
खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते
आपको जिससे खुशी मिले आप उसी से बात करो,
हमारा क्या है हम कल भी अकेले थे
और आज भी अकेले है।
किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
नहीं आता मुझे झूठ बोलने का हुनर,
मेरे सच बोलने से पता नहीं,
मेरे अपने कितने नाराज है।
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमे देखने से !
इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है,
क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता।
heart touching lines | हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी
इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना तुम समझते थे !!
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !!
गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है।
जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है,
वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाज़िर रहते है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Heart Touching Quotes In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद