100+ Family Quotes in Hindi | परिवार पर अनमोल विचार

Family Quotes in Hindi – नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन परिवार कोट्स हिंदी में परिवार हम सबके जीवन में सबसे ज़्यादा मायने रखता है, बिना परिवार के हम सुखी जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते परिवार ऐसी परिस्थिति में हमारा साथ देता है, जब सब लोग हमारे खिलाफ होते हैं तब परिवार ही है आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है और हम उम्मीद करते हैं Family Quotes in Hindi आपको काफी पसंद आएंगे

Family Quotes in Hindi | परिवार के लिए कुछ शब्द

जो हमारा बिना स्वार्थ के ही ख्याल रखते हैं,
वो हमारे परिवार के ही लोग होते हैं !!

रोटी कमाना कोई बड़ी
बात नही हैं लेकिन परिवार
के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं !

जो बुरे समय में भी आपके साथ खड़ा रहे,
वह परिवार है।

इस दुनिया के लिए आप एक इंसान है,
लेकिन आपके परिवार के लिए आप पूरी दुनिया है।

हर खुशी नहीं मिलती मोबाईल के पास,
कुछ वक्त निकाला करो परिवार के साथ

जिन लोगो के पास अपना परिवार होता हैं
उनसे बड़ा भाग्यशाली कोई व्यक्ति नहीं होता।

एक ऐसा रिश्ता जो प्यार से बना है,
एक ऐसा बंधन जो परिवार से बना है।

जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है।

परिवार से बड़ा कोई धन नहीं होता
इसलिए हमेशा परिवार को खुश रखें।

जब आप अपनी जिंदगी की तरफ देखते हैं,
तो आपकी सबसे बड़ी ख़ुशियाँ,
आपके परिवार की ख़ुशियाँ ही होती हैं।

अगर ज़िन्दगी एक सफर है
तो परिवार उस सफर का
सबसे सुन्दर हमसफ़र है

अच्छे संस्कार किसी बाजार में नहीं मिलते,
बल्कि ये तो परिवार की देन होती है।

दुनिया में बहुत सारी मूल्यवान वस्तुएँ है,
परिवार से ज्यादा मूल्यवान कुछ भी नहीं।

सुख में तो सब साथ देते हैं,
लेकिन जो दुख में साथ दें,
वह परिवार ही होता है।

मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं,
लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले
“माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।

Happy family quotes in hindi

हर वो परिवार जिसमें एकता होती है,
वह जीवन में हर मुश्किल घड़ी का
सामना कर सकता है !!

घर में साथ रहना ही परिवार
नहीं कहलाता बल्कि एक साथ
जीना और सभी की परवाह
करना परिवार कहलाता है !

कहते हैं की पहला प्यार कभी भुलाया नहीं जाता,
फिर पता नहीं लोग अपने माँ बाप का प्यार क्यूँ भूल जाते हैं।

Family relationship quotes in hindi

परिवार से बड़ा कोई
धन नही होता हैं.

एक सुखी परिवार धरती पर
स्वर्ग का अनुभव करवाता है।

मिट्टी के मटके की कीमत,
और परिवार की कीमत,
सिर्फ वही जानते है,
जो इन्हें बनाते है।

आप स्वयं परिवार का चयन नहीं करते हैं
वो तो भगवान का आपको दिया हुआ
एक उपहार होता है !!

मेरे लिए, मेरा परिवार
सबसे पहले और सबसे जरुरी है।

परिवार वह सुरक्षा कवच हैं
जिसमें रहकर व्यक्ति
शांति का अनुभव करता हैं।

परिवार जिंदगी का सबसे
खूबसूरत तोहफा है
इसे प्यार से संभाल कर रखें !

Parivar quotes in hindi | फॅमिली कोट्स

अच्छे संस्कार किसी
बाजार में नहीं मिलते बल्कि ये सब
तो परिवार की ही देन होती है !

हर व्यक्ति के लिए इस संसार में
सबसे महत्वपूर्ण अगर कुछ होता है,
तो वो होता है उसका परिवार और
उस परिवार को प्यार के साथ रखना !!

पैसा तो हर कोई कमा लेता है,
लेकिन खुश नसीब होते है,
जो परिवार कमा लेते हैं।

परिवार का मार्गदर्शन सदैव आपके
हित के लिए अच्छा ही होता हैं.

जब मुसीबत आती है, तो यह
आपका परिवार है, जो आपका साथ देता है.

व्यक्ति के जीवन में परिवार
का महत्व सबसे अधिक होता हैं।

इस संसार में कुछ भी ऐसा नहीं है
जिसकी तुलना हम परिवार से कर सके।

Family suvichar in hindi

एक सुखी परिवार धरती पर
स्वर्ग का अनुभव करवाता है !

परिवार का मतलब है की
आपके पास आपकी परवाह
करने वाले आपके चाहने वाले लोग हैं !

वास्तविक सुख का अनुभव
केवल परिवार से ही मिलता है।

परिवार साथ रहने से नहीं,
बल्कि प्यार, इज्जत, सम्मान,
और परवाह करने से परिवार बनता है।

एक परिवार ही होता हैं जो व्यक्ति
को सही – गलत की सही सीख बताता हैं।

अगर परिवार का साथ हो तो व्यक्ति हर
किसी कार्य को निडरता से पूर्ण कर सकता हैं।

अगर आप दुनियां में सफलता चाहते हैं,
तो पहले परिवार को ख़ुश करना सीखो !!

आपको आपके परिवार से
बेहतर कोई नहीं जानता !

Family Thoughts In Hindi

राहत भी अपनो से मिलती है
चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं क्योंकि
मुस्कुराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है!

परिवार ही व्यक्ति की
पहली और आखिरी उम्मीद
होती है !

अपने माता-पिता को सारे सुख
देना व्यक्ति का पहला कर्तव्य होना चाहिए।

Family Love Quotes In Hindi

अपनी ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना,
कि आपका परिवार ही आपकी असली ताक़त है !!

हमारा परिवार ही हमारी
असली ताकत होता है।

दुनिया में केवल परिवार ही होता हैं
जो आपको सही राह दिखाने का कार्य करता है।

परिवार का प्यार ही
दुनिया का एकमात्र
सच्चा प्यार होता हैं।

केवल परिवार ही होता है
जो सबके ठुकराने के बाद
भी हमें अपनाता है !

जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।

जो लोग सिर्फ पैसे को ही अपना परिवार समझते हैं,
वह जीवन में कभी भी परिवार का सुख नहीं पा सकते हैं !!

जो परिवार एक साथ बैठकर
भोजन करता हैं, उस परिवार में सदैव
सुख एवं शांति की ही समृद्धि होती हैं।

Happy Family Status in Hindi

एक माता-पिता अपने बच्चे के
लिए कितना प्यार महसूस करते हैं,
इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।

दुःख में जो अपनों के साथ खड़ा होता है,
असल में वही परिवार में सबसे बड़ा होता है।

एक परिवार ही होता हैं जो हमें
सही – गलत की सही सीख बताता हैं।

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है

अपने माता-पिता को
सारे सुख देना व्यक्ति का
पहला कर्तव्य होना चाहिए।

हर इंसान की सबसे बड़ी ताकत,
केवल उसका परिवार ही हैं।

हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ।

जो बुरे समय में भी आपके
साथ खड़ा रहे वह परिवार है।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Family Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment