Dosti Shayari In Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन Dosti Shayari हम सभी के जीवन में दोस्त बहुत ख़ास होते हैं सच्चा दोस्त वहीं होता है जो हँसते हुए चेहरे के पीछे के दर्द को भी समझ ले दोस्त का होना हमारे जीवन में बहुत ही जरुरी है
Dosti Status in Hindi जिसे आप अपने खास दोस्तों को भेज सकते है और आप उन्हें एहसास दिला सकते है की आप अपने दोस्तों को कितना चाहते है इस दोस्ती शायरी के साथ अपने दोस्ताना रिश्ते को और मजबूत बनाएं। और हम उम्मीद करते हैं दोस्ती शायरी यह आपको काफी पसंद आएंगे, और इन्हें आप Facebook, WhatsApp और Instagram पर भी शेयर कर सकते हैं।
Dosti Shayari In Hindi | दोस्ती शायरी
तेरी मेरी दोस्ती इस जहां
का सबसे खूबसूरत रिश्ता है
तू सिर्फ दोस्त नही रब का
भेजा हुआ अनमोल फरिश्ता है..!
सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है..!
एक सच्चा दोस्त दिल की धड़कन होता है
जो आपकी खामोशी को बखूबी जानता है.!!
दोस्ती से बड़ा कोई रिश्ता नही
होता और दोस्ती से बड़ा इस
दुनिया में कोई फरिश्ता नही होता !
दोस्त एक ही काफी है जनाब
पर वो दिल से सच्चा होना चाहिए..!
कौन कहता है की दोस्ती बराबरी में होती है ,
सच तो ये है दोस्ती में सब
बराबर हैं !!
जब भी मेरे दोस्त आ जाते है,
गम के मेरे आंसू ख़ुशी में बदल जाते है।
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है।
रिश्तो से बड़ी कोई चाहत नही होती
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती !
“दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।”
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तो तब होता है जब वह जुदा होता है ।
Dosti Status in Hindi | दोस्तों के लिए शायरी
असली हीरे की चमक नही जाती,
अच्छी यादों की कसक नही जाती,
कुछ दोस्त होते हैं इतने खास की,
दूर होने पर भी उनकी महक नही जाती।
एक दोस्त खास रखो
जो सच के जैसा कड़वा
हो दूर रहे भले तुमसे
पर मुश्किल वक्त
में रहता खड़ा हो..!
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे.
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है ।
दोस्तो के बिना जिंदगी मुश्किल लगती है,
दोस्तो के साथ होने से ही
जिंदगी में खुशी मिलती है।
दोस्त वही है जो मुसीबत में रोने ना दे
और लक्ष्य वही है जो
रात को सोने ना दे.!!
“मुझे यह नहीं पता
मैं एक बेहतरीन दोस्त हूं या नहीं,
लेकिन ये मुझे पूरा यकीन है जो मेरा दोस्त है,
वह सब बेहतरीन है।”
हर जिंदगी को एक किनारा चाहिए,
हर शख्स को एक सहारा चाहिए,
जिंदगी कट सके हंसते हंसते,
इसलिए दोस्त तुम सा एक प्यारा चाहिए।
“अपना तो बस एक असूल है,
Smile करो दिल से
और दोस्ती निभाओ जिगर से।”
तेरा ही बनाया किरदार हूं मैं
इसीलिए तो तेरी दोस्ती
का हकदार हूं मैं..!
हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
सच्चे दोस्तो को
सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में
दोस्ती महान होती है।
मजिलों से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
एक दोस्त भी है तेरा ये भूल न जाना !
dosti love shayari | दोस्ती पर शायरी
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं।
बड़ी तकदीर वाले होते है वो
जिनको मेरे जैसा
मासूम दोस्त मिलता है.!!
दोस्तो के बिना
जिंदगी मुश्किल लगती है
दोस्तो के साथ होने से ही
जिंदगी में खुशी मिलती है..!
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जीना सिखा दिया,
कर्ज़दार हूं मैं उस खुदा का जिसने,
मुझे तेरे जैसे दोस्त से मिला दिया।
लिफाफे में पड़े वो खत
अब पुराने हो गए
सच्चे दोस्तो से मिले
अब हमे जमाने हो गए..!
जहां पर तेरा साथ सब छोड़ देगे
फिकर मत करना मेरे दोस्त
वहां तुझे खड़े हम मिलेगे.!!
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे ,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
की दुनिया कहे काश ऐसा
दोस्त मेरे पास हो।
दोस्ती शायरी इन हिंदी
दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है !
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं।
रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं..!
दोस्ती एक वो एहसास होता है,
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है,
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है,
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है।
इससे अच्छी दोस्ती और क्या हो सकती है
कि हम बहुत दिनो से मिले नही
फिर भी दोस्ती है.!!
वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे,
ना दोस्ती का मतलब पता था
और ना मतलब की दोस्ती थी।
प्यार में भले ही जूनून है !
मगर दोस्ती में सुकून है !
दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और
बिछड जायें तो यादें लंबी।
shayari dosti par | सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
दोस्त वफादार हो तो अलग
ही किस्सा होता है
सच्चा दोस्त ही तो जिंदगी
का अहम हिस्सा होता है..!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं !
अंधेरे का एहसास शाम से होता है,
नशे का एहसास जाम से होता है,
यूं तो बहुत दोस्त हैं दुनिया में,
पर दोस्ती का एहसास आपके नाम से होता है।
मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी मेल है,
बिक जाते हैं हर रिश्ते दुनिया में,
सिर्फ दोस्ती ही यहां Not For Sale है।
ज़िंदगी हर पल खास नही होती,
फूलों की खुश्बू हमेशा पास नही होती,
मिलना हमारे तकदीर में था,
वरना इतनी प्यारी दोस्ती इतेफाक नही होती…
जिंदगी में नफरत कम
ओर इश्क ज्यादा रखो
जो तुम्हे समझ सके ऐसे
दोस्त हमेशा पास रखो.!!
Dosti Shayari 2 Line | दोस्ती शायरी दो लाइन
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंजिल अधूरी है।
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं !
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है.
मेरी आंखों में बसने वाला
तू चांद से भी प्यारा है तू मेरी
दोस्ती में चमकता सितारा है !
किस्मत वालों को ही मिलती है
दोस्तों के दिलों में पनाह,
यूं ही हर शख्स जन्नत का
हकदार नही होता!!
मैं रब से एक ही दुआ करता हूं
तेरी दोस्ती को मैं दिल में रखता हूं..!
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।
सच्ची दोस्ती शायरी
सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों में,
न किसी के कदमों में !
दोस्ती का रिश्ता सभी
रिश्ते से बड़ा होता है
सच्ची दोस्ती का इंतिहान
जमाने में कड़ा होता है..!
आसमान से तोड़कर एक सितारा दिया है,
मेरी तन्हाई को एक सहारा दिया है,
मेरी किस्मत भी मुझ पर नाज़ करती होगी,
क्योंकि ऊपरवाले ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
खुदा ना करे मेरे दोस्त मुझसे रूठ जाएं
हम ऐसे दोस्त नही हैं जो लोगों की बातों में आकर टूट जाएं।
“वक्त की यारी तो
हर कोई कर लेता है दोस्त,
मजा तो तब है,
जब वक्त बदल जाए
पर यार ना बदले।”
सच्ची दोस्ती शायरी 2 line
ढल जाती है हर चीज वक्त के सितम से
पर सच्ची यारी कभी बूढ़ी नही होती.!!
दोस्त भले ही एक हो,
पर ऐसा हो जो अल्फाजों से ज्यादा
खामोशियों को समझे।
दोस्तों से ही मेरी जिंदगी के रंग है
दोस्तों से ही मेरी खुशी और गम है !
कहते हैं दिल की बात हर किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने
से कोई बात छुपाई नही जाती!
दो लाइन दोस्ती शायरी | दोस्तों के लिए शायरी
एक दो नही, सब जलते है…
जब मेरे साथ मेरे यार चलते है
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।
आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया !
Dosti Shayari in Hindi | दोस्त शायरी हिंदी
मै दोस्ती का फर्ज़ निभाना चाहता हूं,
रिश्ते की गहराई आजमाना चाहता हूं,
जो बारिश की बूंदों में मेरे आंसू पहचान ले,
एक दोस्त ऐसा बनाना चाहता हूं।।
“लोग तो प्यार में पागल होते हैं,
हम तो दोस्ती में पागल हैं।
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ !
बहुत कुछ खोया बहुत कुछ पाया,
कसम से जिंदगी ने बहुत हसाया बहुत ही रुलाया
पर शिकवा नहीं जिंदगी से हमें कोई,
क्योंकि इसी ने कुछ हसीन दोस्तों से भी मिलाया।
छोटी सी जिंदगी में
कुछ दोस्त हमे ऐसे मिल गए,
कुछ दिल में उतर गए
तो कुछ दिल से उतर गए।
फर्क तो अपने-अपने सोच में है,
वरना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती !
हर दुआ मेरी कुबूल हो गयी है,
तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको Dosti Shayari In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।