100+ Breakup Quotes In Hindi | ब्रेकअप कोट्स हिंदी में

Breakup Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन ब्रेकअप स्टेटस अगर आपका ब्रेकअप हुआ है तो हम आपके दर्द का अंदाजा लगा सकते हैं। आप नीचे दिए गए Breakup status in Hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपने मन को हल्का कर सकते हैं।

Breakup Quotes In Hindi | Breakup status in Hindi

बडे अजीब है यह जिंदगी के रास्ते,
अनजाने मोड पर कुछ लोग प्यारे बन जाते है,
मिलने की खुशी दे या ना दे,
बिछडने का गम ज़रूर दे जाते है.

मुझे भुलाकर वो खुश है
तो शिकायत कैसी,
और मै उसे खुश भी ना देखू
तो मोहब्बत कैसी.

तैरना तो आता था हमें लेकिन,
जब उसने हाथ ही नहीं पकड़ा,
तो डूब जाना अच्छा लगा.

आज मैंने परछाईं से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ।

कितना अनजान था मैं मोहब्बत में
उसके लफ्जों के जाल को
मोहब्बत समझ बैठा..!!

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं।

किसी को चाह कर छोड़ देना बहुत आसान है,
किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा,
मोहब्बत किसे कहते है।

नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा
जा इजाजत है ज़माना आजमा ले..!!

मूड ठीक करने कोई नहीं आता
खराब करने के लिए लोगों का
मेला लग जाता है।

अगर रिश्तों को बचाने की जरूरत पड़े तो,
समझ लो की वो रिश्ता कब का टूट चूका है.

यह रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं ना
बनते वक्त ही रुलाते हैं
और बिगड़ते वक्त भी..!!

जरूरी नहीं हर टूटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाए रखते हैं।

मिल जाए कोई नया तो हमें ना भुला देना,
कोई रुलाए तुम्हे तो हमें याद कर लेना,
दोस्त रहेंगे उमर भर तुम्हारे,
तुम्हारी खुशी ना सही गम ही बांट देना.

छोड़ दिया है किस्मत की लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते है तो,किस्मत क्या चीज है।

किसी की याद में बार बार रोने से
दिल का दर्द कम नहीं होता,
प्यार तो तकदीर में लिखा होता है,
तड़पने से कोई अपना नहीं होता।

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है,
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है।

टूटे हुए खिलौने को भी हम संभाल
के रखते हैं, तो इस टूटे हुए दिल को
हम भला किसी को क्या देंगे।

हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि
रोता तो हर कोई है, क्या हम सब के हो जाएँ.

कोई भी रिश्ता अधूरा नहीं होता बस
निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए.

खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा
होगा अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत
रोना होगा।

गजब का प्यार था उसकी उदास
आँखों में महसूस तक ना होने दिया
की, वो बिछड़ने वाला है.

एक उम्र बीत जाती है किसी को अपना बनाने में,
और एक पल काफी होता है किसी अपने को गवाने में

love breakup quotes in hindi

कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है,
और कुछ लोग भरोसा करके रोते है।

सुकून अपने दिल का मैने खो दिया,
खुद को तनहाई के समुंदर मे डुबो दिया,
जो था मेरे कभी मुस्कुराने की वजह,
आज उसकी कमी ने मेरी पलकों को भिगो दिया.

सुना है प्यार करने वाले अजीब होते है,
खुशी के बदले गम नसीब होते है,
मेरे दोस्त मोहब्बत ना करना कभी,
क्योंकी प्यार करने वाले बडे बदनसीब होते है.

वो किसी के खातिर हमे,
भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
हम भी तो भूल गए थे,
सारा जहा उनके खातिर.

मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे,
उस वक़्त बहुत याद आएगी,
जब तुम्हे हँसाने वाले कम,
और रुलाने वाले ज़्यादा मिलेंगे !

अपनी मोहोब्बत पर इस कदर यकीन है,
मुझे की जो मेरा हो गया वो,
फिर किसी और का हो नहीं सकता.

हमे तो प्यार मे सिर्फ गम नसीब होते है,
जिसे अपना बनाना चाहा,
वो गैरों के करीब होते है,
प्यार मे मिली हो वफा जिसे ऐ यारो,
वो लोग भी कितने खुश नसीब होते है.

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
पर किसी के भरोसे का फायदा कभी भी मत उठाना।

बहुत गुमनाम होते हैं मोहब्बत के रास्ते
हर किसी को इसमें मंजिल नहीं मिलती..!!

सबसे ज्यादा दर्द तब होता हैं,
जब बिना किसी गलती के लोग,
हमें गलत समझ लेते हैं,
और साथ छोड़ देते हैं।

sad breakup quotes in hindi

लोग अपना बना कर छोड़ देते हैं,
वक्त आने पर रिश्ता तोड़ देते हैं,
हम तो एक फूल भी ना तोड़ सके,
ना जाने लोग दिल कैसे तोड़ देते हैं।

आंखों में आंसू तभी आते हैं
जब आप सच्चे हो और आपको
समझने वाला कोई ना हो।

दुनिया में संभलना हम भी जानते थे
पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे
हम अपना मानते थे।

खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे,जिस
दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.

अनजान सी दुनिया में भरोसा किस पर किया
जाए, डरते हैं सब कहीं दिल टूट ना जाए.

वो किसी के खातिर हमे
भूल भी जाये तो कोई बात नहीं,
हम भी तो भूल गए थे,
सारा जहा उनके खातिर..!!

शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों में केवल एक ही फर्क होता है,
शीशा गलती से टूटता है
और रिश्ते गलतफहमी से।

तुझे देखने के लिए तरस जाते हैं
तेरी यादों के साए मुझे हर पल सताते है..!!

वक्त बदल जाने से इतना तकलीफ़ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

breakup status in hindi | ब्रेकअप व्हाट्सएप स्टेटस

वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे!

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है और थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो,
परछाई भी साथ छोड़ जाती है.

पास आकर सभी दूर चले जाते है,
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है,
इस दिल का दर्द दिखाए किसे,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है.

तरसते थे जो हमसे मिलने को कभी,
न जाने क्यों आज,
मेरे साये से भी वो कतराते है,
हम भी वही है दिल भी वही है,
न जाने क्यों आज लोग बदल गए है.

किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोडा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा की बदल गए हम.

एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
तब तुझे एहसास होगा के,
दिल का दर्द क्या होता है !

हर धडकन मे एक राज होता है,
बात को बताने का भी एक अंदाज होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवफाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज होता है.

बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया, फिर पागल कहा,
फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था।

breakup hindi quotes | ब्रेकअप स्टेटस शायरी

ना चाँद अपना था और ना तू अपना था,
काश दिल भी मान लेता की सब सपना था.

अक्सर उन लोगों के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल,रखने की कोशिश करते है.

जो लोग दिल के बहुत करीब होते हैं
अक्सर उनके शहर बहुत दूर होते हैं।

जो मोहब्बत तुमसे है ना वो
कभी किसी और से नहीं होगी।

किसी को तुम दिल से चाहो,
और वो तुम्हारी कदर न करे,
वह उसकी बदनसीबी है,
तुम्हारी नहीं..!!

हम लड़के हैं तो क्या हुआ रोना हमें भी आता है
वह बात अलग है हम किसी के सामने
जाहिर नहीं करते..!!

खुदा ने बड़े अजीब से,
दिल के रिश्ते बनाए है,
सबसे ज्यादा वही रोया है,
जिसने ईमानदारी से रिश्ते निभाए है।

तकलीफ़ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नहीं।

उदास हूँ पर तुझसे नाराज नही,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नही,
झूठ कहू तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहू तो तेरे सिवा कुछ खास नही.

बार बार जिंदगी को आजमाया है हमने,
हर पल हर लम्हा सिर्फ गम पाया है हमने,
दिल के टुकड़े उसी ने किये है हमारे,
दिल की गहराईयों मे जिनको बसाया है हमने.

breakup sad quotes in hindi | ब्रेकअप स्टेटस हिंदी

दिल गुमसुम, जुबान खामोश,
ये आँखे आज नम क्यों है,
जो कभी अपना हुआ ही नहीं,
उसे खोने का गम क्यों है.

दूरियाँ जब बढ़ी,
तो गलतफहमियां भी बढ़ी,
फिर तो उसने वो भी सुना,
जो हमने कहा भी नहीं.

तुम सामने से गुजरो और मुझे फर्क ना पड़े
बस जिंदगी से इतना सा हुनर चाहिए..!!

तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया हमने
कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से..!!

किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो
हम हैं जो हर किसी को अच्छा समझ
बैठते हैं।

किसी के आने या जाने से जिंदगी
नहीं बदलती बस जीने का अंदाज
बदल जाता है।

किस्मत और दिल की आपस में
कभी नहीं बनती,
जो लोग दिल में होते है,
वह लोग किस्मत में नहीं होते।

दुःख तो अपने ही देते है,
वर्ना गैरो को क्या पता की
हमें तकलीफ़ किस बात से होती है।

heart touching breakup quotes in hindi | ब्रेकअप कोट्स इन हिंदी

किसी को तुम दिल से चाहो,
और वो तुम्हारी कदर न करे,
वह उसकी बदनसीबी है,
तुम्हारी नहीं.

वो पत्थर कहा मिलता है,
बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर,
एक दूसरे को भूल जाते है.

मिले तो हजारों लोग थे,
जिंदगी में, पर वो सबसे अलग था,
जो किस्मत में नहीं था.

अफ़सोस तो है तेरे बदल
जाने का मगर !
तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना
सीखा दिया !

अंधेरों से दोस्ती कर ली है मैंने
उजालों का सवेरा अब मुझे रास नहीं आता..!!

एक बात याद रखना जैसे तुम आज
सबसे ज्यादा वक्त दे रहे हो उसी के
पास एक दिन तुम्हारे लिए वक्त नहीं होगा।

breakup motivation quotes in hindi | ब्रेकअप स्टेटस हिंदी

जब हालात और किस्मत खराब हो
तो बहुत कुछ सुनना और सहना
पड़ता है।

मै अपनी तारीफ तो खुद ही करता हूँ,
क्योकि मेरी बुराई के लिए तो
पूरा जमाना तैयार बैठा है.

दर्द भी उन्हीं को मिलते हैं,
जो रिश्तें दिल से निभाते हैं।

आवाज़ नहीं होती दिल टूटने की
लेकिन तकलीफ बहुत होती हैं.

कोई ऐसा पसंद करो जिसे तुम्हारे
अलावा कोई और पसंद ना हो।

जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये
तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है.

कुछ दर्द ऐसे होते है,
जिन्हे सिर्फ सह सकते है,
कह नहीं सकते।

कभी किसी को उतनी ही तकलीफ देना,
जितनी बाद में खुद बर्दाश्त कर सको.

कुछ लोग दिल के इतने करीब होते हैं
कि छोड़ जाने के बाद भी
तकलीफ देना नहीं छोड़ते..!!

तुम्हारे ना होने से मुझे फर्क पड़ता है,
अगर इस बात से तुम्हे फर्क पड़ता,
तो हम साथ होते।

जाने वालों को बस एक ही
बहाने की तलाश होती है

शक नहीं फिक्र करते हैं तुम किसी
और के ना हो जाओ इस बात से डरते हैं।

दिल तेरे लिए धड़कता है और
तुझे खबर ही नहीं।

दोस्तों हम आशा करते है की आपको Breakup Quotes In Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद

ये भी पढ़ें

Leave a Comment