Alone Quotes in hindi – दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन अलोन कोट्स इन हिंदी अगर आप जिंदगी में बहुत अकेला महसूस कर रहे हो तो Alone Status in hindi ये कोट्स आपके अकेलेपन में आपके साथी बनेंगे जिन्हे आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए
Alone Quotes in hindi | Alone Status in hindi
अकेले जीना सीख जाता है इंसान,
जब उसे पता लग जाता है की
अब साथ देने वाला कोई नहीं है।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ
सफर, जिन्दगी के हर
सफर में हमसफ़र नहीं होते.
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना !
हो सकता है रूमाल गिला मिले.
ना अपने पास हूँ
ना तेरे साथ हूँ,
बहुत दिनों से
मैं यूँ ही उदास हूँ।
अजीब सा है मेरा अकेलापन,
अब ना किसी के आने की खुशी है
और ना किसी के जाने का डर।
जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है
और उन मुश्किलों का सामना
अकेले ही करना पड़ता है।
अक्सर उन लोगों के
दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल,
रखने की कोशिश करते है.
अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता।
किसी को कितना भी अपना क्यों ना मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।
अकेले ही अच्छे थे हम
इन बनावटी रिश्तो ने
हमे कही का नही छोड़ा..!
अकेला होना कोई बेवजह नहीं होता,
हर अकेलापन के पीछे वजह होती है।
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है.
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,
जो दूसरों को रुलाते हैं।
दीवारो से बाते करना एक
अलग ही एहसास देता है
आखिर कोई तो है जो हमे
बिन परखे के सुन लेता है..
जो अपना हैं,
वो कभी दूर जायेगा ही नहीं,
जो दूर चला गया,
वो कभी अपना था ही नहीं.
खेल सारे खेलना,
मगर किसी के भावनाओं के साथ,
मत खेलना.
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं.
Alone sad quotes in hindi
दिल हमेशा वो लोग तोड़ते हैं
जो हमारे दिल में रहते हैं.
नहीं बदल सकते हम
खुदको औरों के हिसाब से,
एक लिबास मुझे भी दिया है,
खुदा ने अपने हिसाब से.
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं.
इतनी आदत हो गई है अकेलेपन की
के अब तो महफिल में भी
अकेलापन महसूस होता है..!
अकेला हूं अकेला ही रहने दो
जो मेरे बिना खुश है
उन्हें परेशान क्यों करें..!!
कहानी हर एक की होती है
हमारी भी है एक अधूरी कहानी..!!
कितना भी बिजी रख लूं खुद को
उसकी थोड़ी सी याद मुझे पूरा तोड़ देती है..!!
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
alone sad status in hindi
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं
अक्सर उन्ही लोगो की
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
बनावटी रिश्तों से ज्यादा
सुकून देता है अकेलापन।
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं,
बदलने के लिए.
दिल का बुरा नहीं हूँ,
बस लफ़्जों में थोड़ी
शरारत लिए फिरता हूँ.
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी,
जहां लोग तो बहुत है,
पर अपना कोई नहीं.
ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए
काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए..!!
सबने इतना अकेला कर दिया है
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है..!!
Alone life quotes in hindi
मेरी लाइफ में खुशिया यूट्यूब
के ऐड की तरह
बस कुछ सेकंड के लिए आती है..!!
किसी की ज्यादा तो किसी की कम है
परेशानियां सबके साथ हरदम है..!!
किसी की अच्छाई का
इतना फायदा मत उठाओ
की वह बुरा बनने पर मजबूर हो जाए.
हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग
असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है.
alone life status in hindi
जिंदगी में कोई भी अकेला नहीं होता,
जिसका कोई नहीं होता,
उसका भगवान होता है।
मैंने कभी सोचा न था,
वो शक्स मुझे अकेला छोड़ जाएगा,
जिस पर मुझे खुद से भी ज्यादा भरोसा था।
इस कदर अकेले रहने
की आदत हो गई है
की भरी महफिल में
भी खुद को तन्हा पाते है..!
कमाल होते हैं वो लोग,
जो अपना सब कुछ खो कर भी,
दूसरों को खुश रखते हैं.
कुछ बातें समझाने से नहीं !
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं.
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया.
Sad alone quotes in hindi
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
खामोशी को चुना है
क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने.
alone quotes hindi
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया
कर, तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।
अपने दर्द को छुपा कर रखिए जनाब
यह शहर रोने वालो को रुलाता बहुत है..
आज सोया बहुत हूँ आज रोया बहुत हूँ
पाया कुछ भी नहीं मैंने
खोया बहुत हूँ..!!
चंद रुपयों की खातिर घर को छोड़ देना पड़ता है
दिल नहीं लगता शहर में मगर दिल को तोड़ देना पड़ता है
अनुभव कहता है
खामोशियाँ ही बेहतर है.
शब्दो से लोग रूठते बहुत है.
जो लोग अंदर से तन्हा होते है
वही जमाने में दूसरो को जीना सिखाते है..!
Feeling Alone Quotes in Hindi
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए,
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए,
हो गए तन्हा… इस महफ़िल में,
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।
मेरी आंखों में जो नमी है,
वज़ह तुम नही तुम्हारी ही कमी है.
कभी अकेले रह कर देखो
अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं..!!
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,
किसी और को अपना क्या मानेंगें.
जो लोग दिल के सच्चे होते हैं,
वो हमेशा अकेले होते हैं.
कभी कभी अकेला होना भी अच्छा होता है,
किसी को खोने का डर नहीं होता।
कहने के लिए दुनिया
में लोगो के लगे मेले है
फिर भी लोगो के
भीड़ में हम अकेले है..!
feeling alone status in hindi
मैंने अकेलेपन को चुना है
क्योंकि मतलबी लोगों को बहुत सुना है..!!
बहुत अजीब लगता है,
सबके होते हुए भी किसी का
साथ ना होना.
लोग कहते हैं हम हँसते बहुत हैं,
पर उन्हें क्या पता,
हम अकेले में रोते भी बहुत है।
जिन लोगों को आपकी परवाह नहीं होती,
उन लोगों के साथ रहने से अच्छा है,
अकेले रहना।
दर्द कम नहीं हुआ है मेरा !
बस सहने की आदत हो गयी है.
मुश्किल रास्तो पर तो हमें
अकेले ही चलना पड़ता है,
वरना सरल रास्तो पर
तो भेड़चाल चलती ही है।
alone status in hindi
मोड़ आये तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नहीं कहते.
मुझे अकेले रहना पसंद है,
पर मुझे अकेलापन पसंद नहीं।
अकेले खड़े होने का यह
मतलब नहीं होता कि मैं अकेला हूँ,
इसका मतलब यह है,
कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने
में पर्याप्त हूँ।
आज फिर तेरी याद आयी,
जब बिन मौसम बारिश आयी.
उम्मीद करते है की, आपको यह Alone Quotes in hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें